मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. mumbai restaurant serves dishes on amitabh bachchan dialogues and songs dishes
Written By
Last Modified: रविवार, 1 दिसंबर 2019 (06:51 IST)

फिल्मों के बाद अब खाने की प्लेट में भी दिखेगा अमिताभ बच्चन का जलवा, इस रेस्टोरेंट में मिलेगा बिग बी के नाम का स्वादिष्ट पकवान

फिल्मों के बाद अब खाने की प्लेट में भी दिखेगा अमिताभ बच्चन का जलवा, इस रेस्टोरेंट में मिलेगा बिग बी के  नाम का स्वादिष्ट पकवान - mumbai restaurant serves dishes on amitabh bachchan dialogues and songs dishes
बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन काफी लंबे अर्से से अपने अभिनय से लोगों के दिलों पर राज करते रहे हैं। पर्दे पर उनका जलवा आज भी बरकरार है, लेकिन अब सिर्फ पर्दे पर ही नहीं, बल्कि भोजन की थाली में भी उनकी इसी अदायगी का लुफ्त उठाया जा सकेगा।

दरअसल, मुंबई में एक रेस्टोरेंट है जो बॉलीवुड के सभी बड़े स्टार्स के नाम के व्यंजन बनाने के लिए जाना जाता है, लेकिन अब यह रेस्टोरेंट अपने मेनू पर कुछ विचित्र व्यंजन लेकर आया है, जो अमिताभ बच्चन के सुपरहिट गीतों और संवादों को सम्मानित करने के लिए हैं।

अमिताभ बच्चन ने हाल ही में बॉलीवुड में अपने 50 साल पूरे कर लिए हैं और उनके इसी ऐतिहासिक सफर का जश्न मनाने के लिए बॉलीवुड थीम वाले रेस्टोबार 'हिचकी' अपने यहां आने वाले ग्राहकों को अभिनेता के नाम और उन पर फिल्माए गए गानों पर व्यंजन परोस रहा है।
 
आप वहां जाकर 'आज मेरे पास पनीर चिली है', 'ये दोस्ती' और 'जुम्मा चुम्मा दे दे' सहित कई और भी लजीज डिशेज का लुफ्त उठा सकते हैं। इतना ही नहीं, 6 दिसंबर को अमिताभ बच्चन के मशहूर गानों को बजाकर बिग बी नाइट भी मनाया जाएगा।
 
'हिचकी' हमेशा बॉलीवुड में व्यंजन परोसने वाले नए नामों के लिए लोकप्रिय रहा है। यहां आपको 'गोगो तुस्सी ग्रेट हो' नामक थाली भी मिल जाएगी और इसके अलावा शाहरुख नान, सलमान पान, कट रही है ना सलाद, कॉफी विद गरम, आलिया भात और अनुपम खीर भी चखने को मिलेंगे।
ये भी पढ़ें
अक्षय कुमार ने की फिल्म 'दुर्गावती' की घोषणा, भूमि पेडनेकर निभाएंगी लीड रोल