शुक्रवार, 11 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. mukesh bhatt says i am not shocked after sushant singh rajput suicide
Written By
Last Modified: सोमवार, 15 जून 2020 (14:51 IST)

मुकेश भट्ट बोले- परवीन बॉबी की राह पर चल रहे थे सुशांत सिंह राजपूत, पता था ऐसा कुछ होने वाला है

Mukesh Bhatt
बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या की खबर ने हर किसी को हिला कर रख‍ दिया है। बताया जा रहा है कि सुशांत पिछले 6 महीने से डिप्रेशन में थे। जिसकी वजह से उन्होंने ये कदम उठाया।

 
इस बीच फिल्ममेकर मुकेश भट्ट ने खुलासा किया कि जब वो सुशांत से मिले थे तब ही उन्हें इस बात का एहसास हो गया था कि सबकुछ ठीक नहीं है। वह इस बात को भाप चुके थे कि सुशांत परवीन बॅाबी की राह पर चल रहे हैं और कोई बड़ा कदम उठा सकते हैं। मुकेश भट्ट के साथ सुशांत की मुलाकत फिल्म सड़क-2 की कास्टिंग के दौरान हुई थी।
 
मुकेश भट्ट ने बताया कि जब मैंने सुशांत के बारे में सुना तो मेरी आशंका सच साबित हो गई। इस बारे में मैंने महेश भट्ट से भी बात की थी और इशारा किया था कि सुशांत, 'परवीन बाबी के रास्ते पर' है। मुझे पहले ही लग रहा था कि ऐसा कुछ होने वाला है।

मुकेश भट्ट ने आगे कहा कि 'सुशांत से मैं कई मौकों पर मिला हूं। पहली बार मैंने उससे तब मुलाकात की जब साल 2012 में फिल्म 'आशिकी 2' की कास्टिंग चल रही थी। वो हमारे ऑफिस आया था। बाद में 'सड़क 2' की कास्टिंग के दौरान फिर से सुशांत से मुलाकात हुई।'
 
मुकेश भट्ट ने खुलासा किया कि 'आलिया भट्ट और मैंने इस बारे में बात की थी कि सुशांत की रुचि इस फिल्म में है। 'सड़क 2' के दौरान जब मैं उससे मिला तो वह बहुत परेशान लग रहा था। कुछ तो था जिसकी वजह से मैं उससे कनेक्ट नहीं कर पा रहा था। मुकेश बताते हैं कि मुझे वो फिल्म के लिए मानसिक रूप से तैयार नहीं दिख रहा था।

मुकेश ने कहा कि मैंने महेश भाई से कहा था कि इस लड़के में सबकुछ ठीक नहीं है। यह परवीन बॉबी की राह पर चल रहा है। हम साथ काम करना चाहते थे लेकिन मामला जमा नहीं। लेकिन उससे मिलने के बाद मुझे कुछ ठीक नहीं लग रहा था।
 
बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत का अंतिम संस्कार आज मुंबई में ही होगा उनकी पोस्टमार्टम रिपोर्ट आ चुकी है, जिसमें यह बताया गया है कि दम घुटने से उनकी मौत हुई है।
 
ये भी पढ़ें
सुशांत सिंह राजपूत के बारे में 8 टॉप न्यूज