गुरुवार, 26 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. sushant singh rajput wa always malicious for not working in this one film
Written By
Last Modified: सोमवार, 15 जून 2020 (12:32 IST)

इस फिल्म में काम नहीं कर पाने का सुशांत सिंह राजपूत को हमेशा था मलाल

इस फिल्म में काम नहीं कर पाने का सुशांत सिंह राजपूत को हमेशा था मलाल - sushant singh rajput wa always malicious for not working in this one film
बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत का निधन हो गया है। एक्टर ने आत्महत्या कर अपनी जान दे दी। सुशांत का जाना बॉलीवुड के लिए बड़ा नुकसान है। सुशांत ने कम समय में कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया था। उन्होंने कई दमदार किरदार निभा सभी को इंप्रेस किया था।

 
पटना से मुंबई तक का सफर तय कर बॉलीवुड स्टार बनने वाले सुशांत सिंह राजपूत को एक फिल्म में काम ना कर पाने का हमेशा मलाल रहा। खबरों के अनुसार सुशांत शेखर कपूर के साथ फिल्म 'पानी' में काम करने वाले थे। इस फिल्म को कान्स फिल्म फेस्टिवल में भी अनाउंस किया गया था लेकिन यशराज बैनर के हाथ खींच लेने के चलते ये फिल्म ठंडे बस्ते में चली गई थी।

 
बताया जाता है कि शेखर कपूर इस फिल्म को रितिक रोशन के साथ बनाना चाहते थे लेकिन आशुतोष गोवारिकर की मोहनजोदारो के चलते रितिक इस प्रोजेक्ट का हिस्सा नहीं बन पाए थे। इसके अलावा शेखर इस फिल्म को किसी हॉलीवुड स्टार के साथ बनाने का भी प्लान कर रहे थे हालांकि उन्होंने आखिरकार इस रोल के लिए सुशांत सिंह राजपूत को चुना था।

इस फिल्म को यशराज के बैनर तले प्रोड्यूस किया जाना था। फिल्म के लिए सुशांत ने कुछ महीने तैयारियां भी की थीं। शेखर कपूर ने भी कहा था कि सुशांत ने इस प्रोजेक्ट के लिए कड़ी मेहनत की है हालांकि जब यशराज ने इस फिल्म को बनाने से मना कर दिया था तो दोनों एक्टर-डायरेक्टर काफी निराश हुए थे।
 
सुशांत ने बताया था वे बेहद निराश थे लेकिन उन्होंने उस अनुभव से काफी सीखा था। सुशांत ने ये भी कहा था कि उन्होंने शेखर कपूर के साथ जुहू के इस्कॉन टेंपल के बाहर एक मोची के साथ कुछ समय भी बिताया था जिससे उन्हें चीजों को लेकर नया दृष्टिकोण मिला था।
 
ये भी पढ़ें
सुशांत सिंह के भाई का खुलासा, इसी साल नवंबर में होने वाली थी एक्टर की शादी!