दरअसल एमटीवी लव स्कूल फेम जगनूर अनेजा का निधन हो गया है। बताया जा रहा है कि उनका निधन कार्डियक अरेस्ट के चलते हुआ है। जगनूर अनेजा इन दिनों मिस्र में छुट्टियां मना रहे थे और वहीं अचानक हार्ट अटैक से उनका निधन हो गया।
जगनूर अनेजा के निधन की खबर से इंडस्ट्री में शोक की लहर है। जगनूर अनेजा ने एमटीवी लव स्कूल सीजन 1 और 2 में अपनी गर्लफ्रेंड मनीषा के साथ हिस्सा लिया था।