गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Mrigdeep Singh Lamba said Shahrukh Khan and Fukra Boys are similar
Written By WD Entertainment Desk
Last Updated : गुरुवार, 5 अक्टूबर 2023 (13:50 IST)

मृगदीप सिंह लांबा ने बताई शाहरुख खान और फुकरा ब्वॉयज में समानता, शेयर किया खास पोस्ट

मृगदीप सिंह लांबा ने बताई शाहरुख खान और फुकरा ब्वॉयज में समानता, शेयर किया खास पोस्ट | Mrigdeep Singh Lamba said Shahrukh Khan and Fukra Boys are similar
Fukrey 3: एक्सेल एंटरटेनमेंट की 'फुकरे 3' ने अपनी उल्लेखनीय सफलता के साथ बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया है। पुलकित सम्राट, वरुण शर्मा, ऋचा चड्ढा, मनजोत सिंह और पंकज त्रिपाठी स्टारर कॉमेडी एंटरटेनर की तीसरी किस्त को दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। 
 
इसी बीच फिल्म के निर्देशक, मृगदीप सिंह लांबा ने प्रशंसकों के साथ एक मजेदार बिहाइंड-द- सीन मोमेंट शेयर किया जिसमें उन्होंने फेमस फ्रेंचाइजी की पहली फिल्म से प्यारे फुकराज और बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान की एक तस्वीर साझा की।
 
मृगदीप सिंह लांबा के इस सोशल मीडिया पोस्ट के बेहद अनोखे कैप्शन ने फिल्म के प्रति उत्साह को बढ़ाया और प्रशंसकों को उत्सुकता से भर दिया है। वह लिखते हैं 'जवान फुकरे' (ये पिक्चर पहली फुकरे की है। जवान तब भी जवान थे अब भी जवान हैं। फुकरे तब भी फुकरे थे अब भी फुकरे हैं) मेजर थ्रोबैक
 
बता दें कि रिलीज के महज छह दिनों में फिल्म 'फुकरे 3' ने बॉक्स ऑफिस पर 55.17 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है और इसकी रफ्तार कम होती नहीं दिख रही है। भोली पंजाबन, चूचा, हनी जैसे किरदारों के लिए दर्शकों का प्यार, 'फुकरे' की ब्रांड वैल्यू और देश भर में लोकप्रियता एक्सेल एंटरटेनमेंट की फिल्म को सुपरहिट का दर्जा दिलाने में एक साथ आई है।
Edited By : Ankit Piplodiya
ये भी पढ़ें
'मिशन रानीगंज' के रोमांटिक ट्रैक 'कीमती' को 24 घंटे में मिले इतने मिलियन व्यूज