गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Anupam Kher Spent A Night In Lock Up For This Reason
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: गुरुवार, 5 अक्टूबर 2023 (11:13 IST)

रेलवे लाइन क्रॉस करते हुए पकड़े गए थे अनुपम खेर, जेल में बितानी पड़ी थी रात

रेलवे लाइन क्रॉस करते हुए पकड़े गए थे अनुपम खेर, जेल में बितानी पड़ी थी रात | Anupam Kher Spent A Night In Lock Up For This Reason
Anupam Kher Revealed: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर अपने बेबाक अंदाज के लिए भी जाने जाते हैं। 68 साल की उम्र में भी अनुपम इंडस्ट्री में काफी एक्टिंग हैं। वह बैक टू बैक फिल्में साइन कर रहे हैं। हाल ही में उन्होंने अपनी दो फिल्में, शिव राजकुमार की 'गोस्ट' और रवि तेजा की 'टाइगर नागेश्वर राव' लॉन्च की हैं। 
 
इसी बीच अनुपम खेर ने एक इंटरव्यू के दौरान चौंकाने वाला खुलासा किया है। एक्टर ने बताया कि जब वह स्ट्रगल कर रहे ष, तब उन्हें एक रात जेल में बिताना पडूी थी। 
 
ईटाइम्स को दिए इंटरव्यू में अनुपम ने बताया कि जब मैं मुंबई आया था, तो मेरे पास कोई काम नहीं था। काम पाने के लिए मैं इंडस्ट्री के लोगों को वीडियो कैसेट दिखाता था। एक दिन मुझे बांद्रा स्टेशन जाना था। वहां पर मुझे एक शख्स को वीडियो कैसेट लौटाना था। 
 
अनुपम ने कहा, टाइम पर पहुंचने की की जल्दी में मैंने लोकल रेलवे लाइन को क्रॉस कर दिया। तभी मेरी नजर एक सज्जन पर पड़ी, जिन्होंने अपना हाथ दे कर मुझे प्लेटफॉर्म पर चढ़ने में मदद की। हालांकि उन्होंने मेरा हाथ बहुत जोर से पकड़ा था। 
 
अनुपम खेर ने खुलासा किया, वो शख्स कोई और नहीं, सादे कपड़े में एक पुलिस वाले थे। वह रोज सादे कपड़े में रेलवे ट्रैक पर खड़े रहते थे और ट्रैक पार कर रहे लोगों को गिरफ्तार कर लेते थे। उन्होंने मुझे भी गिरफ्तार कर लिया और सीधे पुलिस स्टेशन लेकर गए। 
 
अनुपम खेर ने कहा, जब मैं वहां पहुंचा तो वहां पहले से ही 50 लोग अपने हाथ रस्सियों से बंधे हुए बैठे थे। इसलिए मैंने एक रात लॉकअप में बिताई थी, अगले दिन मुझे छोड़ दिया गया। यह एक सच्चाई है, लेकिन इसका कहीं भी रिकॉर्ड नहीं है।
Edited By : Ankit Piplodiya
ये भी पढ़ें
जूनियर एनटीआर की 'देवरा' दो पार्ट में होगी रिलीज, पहला पार्ट इस दिन देगा सिनेमाघरों में दस्तक