गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. moving in with malaika malaika arora says son arhaan khan was most supportive
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: सोमवार, 5 दिसंबर 2022 (17:44 IST)

मूविंग इन विद मलाइका : मलाइका अरोरा ने अपने डिजिटल डेब्यू को लेकर बेटे अरहान के रिएशन से उठाया पर्दा

मूविंग इन विद मलाइका : मलाइका अरोरा ने अपने डिजिटल डेब्यू को लेकर बेटे अरहान के रिएशन से उठाया पर्दा | moving in with malaika malaika arora says son arhaan khan was most supportive
बॉलीवुड की ग्लैमरस दिवा मलाइका अरोरा जल्द ही डिजिटल डेब्यू कर लिया है। मलाइका का शो 'मूविंग इन विद मलाइका' ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर 5 दिसंबर से स्ट्रीम होगा। मलाइका अपने शो में अनफ़िल्टर्ड बातचीत के जरिए फैंस को अपने पास्ट, प्रेजेन्ट और फ्यूचर की एक झलक देने के लिए तैयार हैं। 

 
बहुप्रतीक्षित शो 'मूविंग इन विद मलाइका' के ओपनिंग एपिसोड में, निर्माता, निर्देशक, कोरियोग्राफर और उनकी डियर फ्रेंड - फराह खान उनके शो में एक फ्रेंडली विजिट करती नजर आएंगी। दोनों समय में वापस जाते हुए मेंकिग ऑफ मलाइका अरोरा की यादें ताजा करते हैं। वे उनके पास्ट, प्रेजेंट और बहुत कुछ के बारे में बात करते हैं।
 
इस बातचीत के दौरान फराह खान पूछती हैं कि मलाइका के करीबियों ने उनके रियलिटी शो करने की खबर पर कैसे प्रतिक्रिया दी, पहले बेटे, अरहान की बात करते हैं, 'अरहान इस पर कैसे राजी हो गए?'
 
जवाब में मलाइका अरोरा मुस्कुराती हैं और कहती हैं, वह बहुत सपोर्टिव थे, फराह। उसने कहा मां- जाओ इसके लिए। मेरे लिए कहीं न कहीं मुझे लगता है कि आधी लड़ाई जीत ली गई थी। वह एक बच्चा है। मुझे कुछ ऐसा करने में सक्षम होना चाहिए जहां वह मेरे काम पर गर्व महसूस करे, मैं जो कर रही हूं उससे वह सहज महसूस करे।
 
खबर आ रही है कि शो में मलाइका अरोरा के बेटे अरहान खान भी शिरकत करते हुए नजर आएंगे। इंस्पिरेशनल, फियरलेस और ग्लैमरस मलाइका अरोरा से मिलने के लिए उनका अपकमिंग हॉटस्टार स्पेशल्स मूविंग इन विद मलाइका देखने के लिए तैयार रहिए। 
Edited By : Ankit Piplodiya