सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. mouni roys relex in swimming pool share her hot photo
Written By

बिजी शेड्यूल से वक्त निकालकर स्विमिंग पूल में रिलेक्स करती नजर आईं मौनी रॉय, वायरल हुई यह हॉट तस्वीर

बिजी शेड्यूल से वक्त निकालकर स्विमिंग पूल में रिलेक्स करती नजर आईं मौनी रॉय, वायरल हुई यह हॉट तस्वीर - mouni roys relex in swimming pool share her hot photo
टीवी और बॉलीवुड की हॉट एक्ट्रेस मौनी रॉय की पॉपुलारिटी में पिछले कुछ समय में काफी उछाल आया है। सोशल मीडिया पर वो हमेशा ही एक्टिव रहती हैं और अपनी डेली रूटीन की जानकारी देती रहती हैं। इतना ही नहीं मौनी आए दिन अपनी बोल्ड तस्वीरें भी शेयर करती रहती हैं।


हाल ही में मौनी रॉय ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की है जिसमें वह पूल में रिलैक्स करती नजर आ रही हैं। मौनी पूल में कान के ऊपर एक फूल लगाए दिख रही हैं और एक फूल कैमरा की तरफ भी दिखा रही हैं। 
 
तस्वीर के कैप्शन में उन्होंने लिखा, '9 से 5 तक फिर डुबकी। आप भी। हम भी। सफेद फूल वाली इमोजी लगा दी है।' मौनी की ये तस्वीर बेहद ही हॉट है। 
 
मौनी का ये पोस्ट उनके बिजी शेड्यूल की तरफ इशारा कर रहा हैं। मौनी इन दिनों काफी बिजी है और लगातार काम कर रही हैं। छोटे पर्दे से बड़े पर्दे पर शिफ्ट हुईं एक्ट्रेस मौनी रॉय के करियर का ग्राफ लगातार ऊपर जा रहा है।
मौनी रॉय कई टीवी सीरियलस में नजर आ चुकी हैं। 2016 तक मौनी ने बड़े पर्दे पर छोटे मोटे किरदार ही किए थे। साल 2018 में रिलीज हुई अक्षय कुमार स्टारर फिल्म गोल्ड में वह लीड रोल प्ले करतीं नजर आईं। मौनी जल्द ही फिल्म मेड इन चाइना, मुगल और ब्रह्मास्त्र में काम करती नजर आएंगी।
ये भी पढ़ें
इस वजह से एयरपोर्ट पर व्हीलचेयर पर बैठे दिखाई दिए थे इरफान खान