शुक्रवार, 24 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. pooja banerjee injured on the set of nach baliye 9
Written By

'नच बलिए 9' के सेट पर फिर हुआ हादसा, रिहर्सल के दौरान घायल हुईं पूजा बनर्जी

'नच बलिए 9' के सेट पर फिर हुआ हादसा, रिहर्सल के दौरान घायल हुईं पूजा बनर्जी - pooja banerjee injured on the set of nach baliye 9
Photo : Instagram
टीवी सीरियल 'कसौटी जिंदगी की 2' फेम पूजा बनर्जी और उनके पति संदीप सेजवाल के साथ डांस रियलिटी शो 'नच बलिए 9' में वाइल्ड कार्ड एंट्री करने वाली हैं। लेकिन शो में एंट्री से पहले ही पूजा के साथ एक हादसा हो गया है।
दरअसल डांस रिएलिटी शो के लिए पूजा और संदीप कड़ी मेहनत कर रहे हैं और जमकर डांस की प्रैक्टिस कर रहे हैं। डांस की रिहर्सल करते हुए उनके साथ हादसा हो गया और दोनों घायल हो गए।
Photo : Instagram
एक इंटरव्यू में पूजा ने बताया कि इस चोट की वजह से उन्हें कसौटी की शूटिंग में भी काफी परेशानी हुई। पूजा ने कहा 'यह दर्दनाक था। मुझे चोट आई जिसके चलते निशान पड़ गए। कसौटी में आप मेरा लुक जानते हैं। मेरी चोट के चलते कैमरापर्सन को सही एंगल शूट करने में परेशानी हो रही थी।

पूजा ने कहा कि कैमरापर्सन का कहना था कि मैम कैसे छुपाऊं, कहां से छुपाऊं? मेकअप से भी वो निशान नहीं छुप रहे थे। पूजा ने बताया कि रिहर्सल के दौरान उनका पैर मुड़ गया था जिससे उन्हें चलने में परेशानी हो रही थी।
 
Photo : Instagram
पूजा ने बताया, मैंने उन्हें कहा कि मुझे ऐसे सीन ना दें जिसमें मुझे चलना हो। मैं लंगड़ा रही थी तो मैं केवल डायलॉग्स बोल रही थी। उन्होंने ये भी बताया कि प्रैक्टिस के दौरान उनके हसबैंड संदीप जायसवाल को भी चोट लग गई है।
Photo : Instagram
नच बलिए 9 शुरुआत से ही चर्चा में बना हुआ है और यह पहली बार नहीं है जब इसमें कोई कंटेस्टेंट घायल हुआ हो। इससे पहले शो की कंटेस्टेंट उर्वशी ढोलकिया भी रिहर्सल के दौरान घायल हो गईं थीं। जो अब शो से बाहर हो चुकी हैं। हालांकि अब वो जल्द ही शो में लौटेंगी।
ये भी पढ़ें
'नच बलिए 9' के सेट पर मनीष पॉल पर भड़कीं रवीना टंडन, माइक फेंककर चली गईं बाहर