छिछोरे का बॉक्स ऑफिस पर अच्छा रहा 8 वां दिन, ड्रीम गर्ल से मुकाबले का खास असर नहीं
पिछले सप्ताह रिलीज हुई 'छिछोरे' ने बॉक्स ऑफिस पर पहले सप्ताह शानदार प्रदर्शन किया। इस फिल्म के रिलीज होने के ठीक एक सप्ताह बाद ड्रीम गर्ल का प्रदर्शन हुआ जिसमें आयुष्मान खुराना जैसे सितारे हैं जिनका लोकप्रियता और बॉक्स ऑफिस पर मूल्य लगातार बढ़ता जा रहा है।
यह माना गया कि ड्रीम गर्ल बॉक्स ऑफिस पर अच्छी ओपनिंग लेगी और इसका असर छिछोरे के कलेक्शन पर पड़ेगा, लेकिन 'छिछोरे' ने अपनी रफ्तार कायम रखी और खास असर कलेक्शन पर नहीं पड़ा।