गुरुवार, 17 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Chhichhore is displaying strong legs at the Box office, Continues to surprise with solid trending
Written By
Last Modified: शनिवार, 14 सितम्बर 2019 (12:29 IST)

छिछोरे का बॉक्स ऑफिस पर अच्छा रहा 8 वां दिन, ड्रीम गर्ल से मुकाबले का खास असर नहीं

छिछोरे
पिछले सप्ताह रिलीज हुई 'छिछोरे' ने बॉक्स ऑफिस पर पहले सप्ताह शानदार प्रदर्शन किया। इस फिल्म के रिलीज होने के ठीक एक सप्ताह बाद ड्रीम गर्ल का प्रदर्शन हुआ जिसमें आयुष्मान खुराना जैसे सितारे हैं जिनका लोकप्रियता और बॉक्स ऑफिस पर मूल्य लगातार बढ़ता जा रहा है। 
 
यह माना गया कि ड्रीम गर्ल बॉक्स ऑफिस पर अच्छी ओपनिंग लेगी और इसका असर छिछोरे के कलेक्शन पर पड़ेगा, लेकिन 'छिछोरे' ने अपनी रफ्तार कायम रखी और खास असर कलेक्शन पर नहीं पड़ा। 
छिछोरे ने आठवें दिन 5.34 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया जो कि फिल्म के सितारे और बजट को देखते हुए शानदार कहा जाएगा। 
 
फिल्म के आठ दिन के कलेक्शन इस प्रकार हैं: 
पहले दिन : 7.32 करोड़ रुपये 
दूसरे दिन : 12.25 करोड़ रुपये 
तीसरे दिन : 16.41 करोड़ रुपये 
चौथे दिन : 8.10 करोड़ रुपये 
पांचवें दिन : 10.05 करोड़ रुपये 
छठे दिन : 7.20 करोड़ रुपये 
सातवे दिन : 7.50 करोड़ रुपये 
आठवें दिन : 5.34 करोड़ रुपये 
 
आठ दिनों में यह फिल्म अब तक भारत से 68.83 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर चुकी है। इसके सौ करोड़ क्लब में शामिल होने की संभावना है। 
 
नितेश तिवारी द्वारा निर्देशित और सुशांत सिंह राजपूत व श्रद्धा कपूर अभिनीत फिल्म 'छिछोरे' को बॉक्स ऑफिस पर हिट घोषित किया गया है। 
ये भी पढ़ें
आलिया भट्ट ने किया 70 किलो का डेडलिफ्ट, वायरल हुआ वीडियो