गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. dabangg 3 just got bigger with salman khan speaking in tamil kannada and telugu
Written By

दबंग 3 में पहली बार कन्नड़, तेलुगू और तमिल बोलेंगे सलमान खान, वायरल हो रहे ये वीडियो

दबंग 3 में पहली बार कन्नड़, तेलुगू और तमिल बोलेंगे सलमान खान, वायरल हो रहे ये वीडियो - dabangg 3 just got bigger with salman khan speaking in tamil kannada and telugu
बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'दबंग 3' को लेकर चर्चा में हैं। मेकर्स इस फिल्म को बड़े लेवल पर रिलीज करने की तैयारी में जुटे हुए हैं। फिल्म को हिन्दी ही नहीं बल्कि कन्नड़, तेलुगू और तमिल भाषाओं में भी रिलीज किया जाएगा।


फिल्म के मोशन पोस्टर्स रिलीज होते ही यह बात कंफर्म हो गई है। मोशन पोस्टर्स में सलमान खुद तीनों भाषाओं में डायलॉग बोलते नजर आ रहे हैं।
 

हाल ही में दबंग 3 के मोशन पोस्टर को हिन्दी सहित तमिल, कन्नड़ और तेलुगू भाषा में जारी किया गया है। इसमें सलमान खान चुलबुल रॉबिनहुड पांडे के लुक में नजर आ रहे हैं और कह रहे हैं 'स्वागत तो करो हमारा।'
 
फिल्म के अन्य मोशन पोस्टर में सलमान खान इसी डायलॉग को तमिल, कन्नड़ और तेलुगू भाषा में बोलते दिख रहे हैं। मोशन पोस्टर्स में सलमान ने साउथ की भाषाओं का उच्चारण परफेक्ट तरीके से किया है। ऐसा लग ही नहीं रहा है कि सलमान ने पहली बार इन भाषाओं में डबिंग की है। 
 

 
फिल्म को अलग-अलग भाषाओं में रिलीज करने से इसके कलेक्शन में भारी बढ़ोतरी होना तय है। फिल्म में साउथ सुपरस्टार किच्चा सुदीप विलेन की भूमिका में नजर आएंगे। फिल्म में चुलबुल पांडे का युवा किरदार भी नजर आएगा। इसके लिए सलमान ने अपना वजन भी घटाया है। 
 
इस फिल्म में सलमान खान एक बार फिर सोनाक्षी सिन्हा संग रोमांस करते नजर आने वाले हैं। फिल्म का निर्देशन प्रभुदेवा कर रहे हैं। यह फिल्म इसी साल 20 दिसंबर को रिलीज हो रही है।
ये भी पढ़ें
छिछोरे का बॉक्स ऑफिस पर अच्छा रहा 8 वां दिन, ड्रीम गर्ल से मुकाबले का खास असर नहीं