• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. new poster of vicky kaushal bhoot part 1 the haunted ship is out film released on 15 november 2019
Written By

विक्की कौशल की 'भूत पार्ट 1: द हॉन्टेड शिप' का नया पोस्टर आया सामने, इस दिन रिलीज होगी फिल्म

Vicky Kaushal
विक्की कौशल जल्द ही हॉरर फिल्म 'भूत पार्ट 1: द हॉन्टेड‍ शिप' में नजर आने वाले हैं। फिल्म में विक्की के साथ भूमि पेडनेकर अहम किरदार निभाती नजर आएंगी। हाल ही में इस फिल्म का एक नया पोस्टर जारी कर इसकी रिलीज डेट की घोषणा की गई है।


इस पोस्टर में विक्की कौशल जान बचाने के लिए पानी से बाहर आने की कोशिश करते नजर आ रहे हैं। विक्की के पीछे एक भूत नजर आ रहा है जिसने उन्हें पकड़ रखा है। 
 
पोस्टर शेयर करते हुए विक्की ने लिखा, 'भय से दूर नहीं जा सकते, आतंक से दूर नहीं जा सकते। मुझे भागने में मदद करें। 15 नवंबर 2019 को थिएटर्स में।'
 
इस फिल्म का निर्देशन भानू प्रताप सिंह ने किया है और करण जौहर-शशांक खैतान ने इसे प्रोड्यूस किया है। भूत पार्ट वन: द हॉटेड शिप एक डरावने शिप (जहाज) पर आधारित है। फिल्म की शूटिंग गुजरात में खंडहर पड़े जहाज पर हुई है।
 
कुछ दिन पहले ही फिल्म की शूटिंग खत्म हुई है। फिल्म की शूटिंग के दौरान विक्की के घायल होने की रिपोर्ट भी सामने आई थी।