• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. irrfan khan has returned to the india after undergoing a surgery in london
Written By

इस वजह से एयरपोर्ट पर व्हीलचेयर पर बैठे दिखाई दिए थे इरफान खान

इस वजह से एयरपोर्ट पर व्हीलचेयर पर बैठे दिखाई दिए थे इरफान खान - irrfan khan has returned to the india after undergoing a surgery in london
बॉलीवुड एक्टर इरफान खान पीछले काफी दिनों से अपनी आने वाली फिल्म 'अंग्रेजी मीडियम' की शूटिंग के सिलसिले में लंदन में थे। वह बीते दिन फिल्म की शूटिंग खत्म कर मुंबई लौटे हैं। एयरपोर्ट पर इरफान को व्हीलचेयर पर मुंह छिपाकर जाते हुए देखा गया था।

इरफान के इस तरह आने पर उनके फैंस को एक बार फिर उनकी तबीयत की चिंता हो गई थी। अब यह बात साफ हो गई है कि इरफान वीलचेयर पर क्यों दिखाई दिए थे? 
 
इरफान खान के प्रवक्ता ने इस बात को साफ करते हुए कहा, 'फिल्म अंग्रेजी मीडियम की शूटिंग पूरी करने के बाद इरफान की एक सफल सर्जरी हुई है। वह अपने घर को काफी मिस कर रहे थे और अब वह मुंबई लौट आए हैं। हम मीडिया से रिक्वेस्ट करते हैं कि कोई भी अंदाजा न लगाएं और सपोर्ट के लिए सभी का धन्यवाद।' 
 
पिछले साल ही इरफान ने अपने बताया था कि उन्हें न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर है जो एक रेयर टाइप का कैंसर है। इसके बाद इरफान लगभग सालभर तक लंदन में इसका इलाज कराते रहे थे। लौटने के बाद इरफान ने अपनी अगली फिल्म 'अंग्रेजी मीडियम' की शूटिंग शुरू कर दी थी जिसमें उनके साथ राधिका मदान और करीना कपूर दिखाई देंगे।
 
ये भी पढ़ें
आयुष्मान खुराना की 'ड्रीम गर्ल' का बॉक्स ऑफिस पर कैसा रहा दूसरा दिन?