• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Mouni Roy, Gold, Brahmastra
Written By

फिल्म के हिट होते ही बढ़ गए मौनी रॉय के भाव, मांगी हिना खान से ज्यादा फीस

मौनी रॉय
छोटे परदे पर शायद हिना खान को मौनी रॉय अपनी प्रतिद्वंद्वी मानते हैं। यही कारण है कि उन्होंने एक निर्माता से ऐसी फीस मांगी कि वह उल्टे पैर भाग खड़ा हुआ। 
 
सूत्रों के अनुसार मौनी रॉय को यह निर्माता एक वे‍ब सीरिज के लिए साइन करने के लिए गया था। मौनी ने तीन लाख रुपये प्रति एपिसोड मांग कर उस निर्माता को हैरान कर दिया। तर्क यह दिया गया कि यदि हिना खान को प्रति एपिसोड ढाई लाख रुपये मिलते हैं तो वे तीन लाख रुपये लेंगी। 


 
कहा जा रहा है कि 'गोल्ड' के सफल होते ही मौनी रॉय के भाव बढ़ गए हैं। उन्हें बड़े परदे पर भी काम करने का अवसर मिल रहा है। करण जौहर की वे 'ब्रह्मास्त्र' जैसी फिल्म कर रही हैं जिसमें अमिताभ बच्चन, आलिया भट्ट और रणबीर कपूर जैसे सितारे हैं। 
 
इसी के साथ वे राजकुमार राव के साथ फिल्म मेड इन चाइना नामक फिल्म भी कर रही हैं। उनकी दो-तीन फिल्म निर्माताओं से बातचीत चल रही है। 
 
मौनी की अपने बॉय फ्रेंड मोहित रैना से भी खटपट चल रही है और यह सब उनकी फिल्म 'गोल्ड' की कामयाबी का असर बताया जा रहा है। 
ये भी पढ़ें
अमिताभ और सलमान छोटे परदे पर आमने-सामने, टीआरपी के लिए होगी जंग