• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. monalisa angry on reports claiming that she was in live in relationship with an older man
Written By
Last Modified: गुरुवार, 11 जून 2020 (16:23 IST)

फेक न्यूज पर फूटा मोनालिसा का गुस्सा, शादी से पहले 6 साल तक एक शख्स के साथ लिव-इन में रहने पर तोड़ी चुप्पी

फेक न्यूज पर फूटा मोनालिसा का गुस्सा, शादी से पहले 6 साल तक एक शख्स के साथ लिव-इन में रहने पर तोड़ी चुप्पी - monalisa angry on reports claiming that she was in live in relationship with an older man
भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा उर्फ अंतरा बिस्वास एक बार फिर सुर्खियों में आ गई है। दरअसल, कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि विक्रांत सिंह राजपूत से शादी से पहले एक अधेड़ उम्र के शख्स के साथ मोनालिसा 6 साल तक लिव-इन रिलेशनशिप में रही हैं। अब इन खबरों पर मोनालिसा ने अपना रिएक्शन दिया है।

 
एक इंटरव्यू के दौरान मोनालिसा ने इस खबर को फेक बताया है और कहा हैं कि ये खबर के लिए वह शख्त एक्शन लेंगी। इतना ही नहीं उन्होंने पब्लिकेशन को चैलेंज भी किया हैं कि ये बात को साबित करके बताए और वो कौन इंसान हैं जो उनके रहते थे, उन्हें उनके सामने लाए। 
 
मोनालिसा ने कहा, “जब मैंने खबर पढ़ा तो मुझे बहुत बुरा लगा। ऐसे कैसे कोई बिना बात किए या सच जाने बिना ऐसी खबर लिख सकता है। ये खबर पहले विक्रांत ने पढ़ी और जब मुझे बताया। ये रिपोर्ट देख हम दोनों बहुत हंसे, लेकिन अब मेरे फैंस ये खबर पढ़ेंगे और उनको ये झूठी खबर सच लगेंगी।
 
मैं लकी हूं कि विक्रांत जैसा पार्टनर मेरी लाइफ में है जो काफी समझदार हैं। लेकिन तब क्या हो जब किसी कपल के बीच इस तरह की समझ और मैच्योरिटी न हो? ऐसी खबर से तो फिर वह रिश्ता टूट भी सकता है। आखिर किस आधार पर उन लोगों ने यह खबर छापी कि शख्स के साथ शादी से पहले 6 साल तक लिव-इन रिलेशनशिप में रही हूं।
 
बता दें कि भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा ने भोजपुरी दुनिया के साथ ही हिंदी फिल्मों और सीरियल्स में भी जबरदस्त पहचान बनाई है।  उन्होंने अब तक 'मनी है तो हनी है', 'सरकार राज', 'गंगा पुत्र' और 'काफिला' जैसी कई बॉलीवुड फिल्में की हैं।
 
ये भी पढ़ें
3 साल पहले गुपचुप शादी कर चुकी हैं सिंगर मोनाली ठाकुर, बोलीं- दोस्‍तों को भी नहीं पता