शुक्रवार, 27 सितम्बर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. monali thakur is secretly married to maik richter in 2017
Written By
Last Modified: गुरुवार, 11 जून 2020 (16:51 IST)

3 साल पहले गुपचुप शादी कर चुकी हैं सिंगर मोनाली ठाकुर, बोलीं- दोस्‍तों को भी नहीं पता

3 साल पहले गुपचुप शादी कर चुकी हैं सिंगर मोनाली ठाकुर, बोलीं- दोस्‍तों को भी नहीं पता - monali thakur is secretly married to maik richter in 2017
बॉलीवुड सिंगर मोनाली ठाकुर ने अपनी शादी को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है। मोनाली ने बताया कि उन्‍होंने 3 साल पहले शादी कर ली है और इस बारे में फिल्म इंडस्ट्री से कोई नहीं जानता था। मोनाली ठाकुर ने साल 2017 में अपने बॉयफ्रेंड माइक रिचर संग शादी कर ली थी।

 
माइक रिचर स्विट्जरलैंड बेस्‍ड बिजनेसमैन है। मोनाली हाल ही में एक इंटरव्‍यू में बताया कि उन्‍होंने अभी त‍क अपनी शादी को छुपाकर क्‍यों रखा। मोनाली ने कहा, मेरी शादी की खबर लोगों के लिए शॉक की तरह हो सकती है, क्योंकि मेरे किसी भी इंडस्‍ट्री के दोस्‍तों को पता नहीं था और न ही उन्‍हें आमंत्रित किया गया था। हम समारोह और घोषणा में देरी करते रहे और देखते देखते तीन साल बीत गए।
 
मोनाली ठाकुर ने कहा कि, मैं जानती हूं कि मेरे दोस्त और सहकर्मी नाराज होंगे कि मैंने उनसे यह खबर छिपा ली। मुझे पता है बहुत गाली पड़ने वाली है लोगों से। लेकिन मुझे लगता है कि जब हमारा वेडिंग रिसेप्‍शन होगा और लोगों को इस फंक्‍शन में आमंत्रित करेंगे, तो शायद उनकी नाराजगी दूर हो जाएगी। स्थिति सामान्य होने के बाद चीजों को अंतिम रूप देंगे।
 
मोनाली, माईक और परिवार के साथ स्विट्जरलैंड में ही रह रही हैं। दोनों की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर मौजूद है। मोनाली ठाकुर ने इस बात का भी खुलासा किया कि उन्‍हें माइक ने कैसे प्रपोज किया था। उन्‍होंने कहा, मैं अपनी स्विट्जरलैंड यात्रा के दौरान माईक से मिली थी और हमें यह क्लिक हुआ। मैंने सिर्फ उनके साथ ही नहीं, उनके परिवार के साथ भी अच्‍छे रिलेशन बनाए। वह साल 2016 में क्रिसमस की पूर्व संध्‍या थी। चारों तरफ बर्फ की चादर थी। माईक ने मुझे प्रपोज किया और मैंने तुरंत हां कर दी थी।
 
बता दें कि मोनाली बंगाल के संगीत परिवार से तालुक रखती हैं। उनके पिता शक्ति ठाकुर एक बंगाली गायक हैं। उनकी बहन मेहुली ठाकुर भी एक पार्श्व गायिका हैं। उन्‍होंने पंडित जगदीश प्रसाद और पंडित अजॉय चक्रवर्ती से हिंदुस्तानी शास्त्रीय संगीत में प्रशिक्षण लिया है। मोनाली ठाकुर का नाम एक समय एक्‍टर मेयांग चांग के साथ जुड़ा था। हालांकि मेयांग चांग ने उन्‍हें अपना अच्‍छा दोस्‍त बताया था।
 
ये भी पढ़ें
लॉकडाउन में भी बेहद बिजी हैं जैकलीन फर्नांडिस, बोलीं- महसूस नहीं हो रहा कि मैं लॉकडाउन में हूं