मंगलवार, 7 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. lockdown is not realized when it comes to work says jacqueline Fernandez
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 12 जून 2020 (08:10 IST)

लॉकडाउन में भी बेहद बिजी हैं जैकलीन फर्नांडिस, बोलीं- महसूस नहीं हो रहा कि मैं लॉकडाउन में हूं

लॉकडाउन में भी बेहद बिजी हैं जैकलीन फर्नांडिस, बोलीं- महसूस नहीं हो रहा कि मैं लॉकडाउन में हूं - lockdown is not realized when it comes to work says jacqueline Fernandez
बॉलीवुड की सनशाइन गर्ल जैकलीन फर्नांडिस कोरोना वायरस महामारी के कारण हुए लॉकडाउन के दौरान भी समय का सदुपयोग करना और चीज़ों के प्रति सकारात्मक रवैया बनाए रखना निश्चित रूप से जानती हैं। वह वास्तव में बेहद प्रेरक है और अपने समय का सदुपयोग करते हुए दूसरों को प्रेरित करना उन्हें अच्छे से आता है।

 
जब जैकलीन से पूछा गया कि वह लॉकडाउन के दौरान इतने व्यस्त रहने के अनुभव को कैसे साझा करेंगी, तो उन्होंने कहा, हां, मेरी फिल्म रिलीज, प्रमोशन, सलमान के साथ गाना, बादशाह के साथ गाना, मैगजीन शूट और अब, शो- जब काम की बात आती है तो मुझे नहीं महसूस हो रहा है कि मैं लॉकडाउन में हूं, शुक्र है।
 
जैकलीन ने आगे कहा, व्यक्तिगत रूप से, मैं सकारात्मक होने की कोशिश कर रही हूं और वह सब कर रही हूं जिससे मैं खुद को व्यस्त रख सकती हूं और जितना हो सकता है उतना प्रोड्क्टिव बन रही हूं। यह हर किसी के लिए एक कठिन समय रहा है, घर में रहना और हमारे रोज़मर्रा काम के लिए बाहर न जाना लेकिन मैं बहुत भाग्यशाली हूं कि मैं खुद को व्यस्त रखने में सक्षम रही हूं। 
 
हमें इस समय का जितना संभव हो उतना प्रोड्क्टिव उपयोग करना चाहिए। साथ ही मुझे उम्मीद है कि इस कठिन समय के खत्म होते ही हम सब एक बार फिर अपनी सामान्य ज़िन्दगी को फिर से शुरू कर सकेंगे।
 
जैकलीन पिछले कुछ दिनों अपनी हालिया रिलीज़ फिल्म 'मिसेज सीरियल किलर' के प्रमोशन में व्यस्त थी जिसमें वह एक अनदेखे अवतार और किरदार में नज़र आ रहीं है। अभिनेत्री ने इस साल अभिनेता सलमान खान के साथ 'तेरे बिना' 'मेरे आंगने मेरे' और 'गेंदा फूल' जैसे कुछ चार्टबस्टर हिट दिए है। यहां तक कि जैकलीन ने लॉकडाउन के दौरान अपने दर्शकों के मनोरंजन के लिए घर पर शूट किया गया 'होम डांसर' नामक शो भी पेश किया है जिसमें वह शो की होस्ट थीं।