बैकग्राउंड डांसर्स की मदद के लिए आगे आए शाहिद कपूर, अकाउंट में ट्रांसफर किए पैसे
लॉकडाउन की वजह से कई महीनों से बंद पड़ी शूटिंग के कारण इंडस्ट्री में काम करने वाले कई वर्कर्स आर्थिक समस्या से जूझ रहे हैं। ऐसे में इनकी मदद करने के लिए कई स्टार्स आगे आए हैं। अब शाहिद कपूर ने भी बैकग्राउंड डांसर्स के लिए मदद का हाथ आगे बढ़ाया है। शाहिद ने उनके खातों में सीधे पैसे भेजे हैं।
रिपोर्ट्स के अनुसार शाहिद कपूर 40 से ज्यादा डांसर्स की मदद कर रहे हैं जो उनके साथ पहले कई फिल्मों में काम कर चुके हैं। ये डांसर्स उनके साथ इश्क विश्क, शानदार, फटा पोस्टर निकला हीरो जैसी फिल्मों में परफॉर्म कर चुके हैं।
बताया जा रहा है कि इनमें से 20 डांसर्स बोस्को मार्टिन के ग्रुप के हैं और करीब 20 अहमद खान के। खबरों के मुताबिक डांसर्स और फिल्म मेकर्स के बीच एक कड़ी का काम करने वाले राज सुरानी ने बताया कि शाहिद ने हाल ही में ऐसे डांसर्स के खातों में सीधे पैसे भेजे, जिनके साथ उन्होंने अपने करियर की शुरुआत से काम किया है। ऐसे लगभग 40 लोग हैं। शाहिद अगले 2-3 महीनों तक इसी तरह उनकी मदद करते रहेंगे।
बता दें कि शाहिद कपूर खुद एक जबरदस्त डांसर है। उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में अपने करियर की शुरुआत बतौर बैकग्राउंड डांसर से ही की थी। उन्होंने फिल्म ताल, दिल तो पागल है, थानेदार में बैकग्राउंड डांसर के तौर पर काम किया था। शाहिद कपूर फिल्म ‘इश्क विश्क' से बतौर अभिनेता नजर आए थे।