हुआ दरअसल यूं कि 5 फरवरी को टीवी एक्टर मोहन कपूर का कार एक्सीडेंट में निधन हो गया। लोग इसे दूसरा मोहन कपूर समझ बैठे और कुछ ने फोटो भी डाल दिया।
Hello Everybody, this is to put it out here that I am safe & well. The recent news of a persons passing, with whom I share my name, is really very sad. I pray for his family & loved ones to cope with this terrible loss as I also pray for his soul to rest in peace.
— Mohan Kapur (@mohankapur) February 8, 2021
इसके बाद मोहन कपूर को लोग श्रद्धांजलि देने लगे। कुछ लोग तो शोक जताने उनके घर भी पहुंच गए। मोहन कपूर को माजरा समझ में नहीं आया। जब असली बात सामने आई तो उन्होंने कहा कि मैं ठीक हूं।
मोहन कपूर ने ट्वीट किया- मैं सुरक्षित और ठीक हूं। जिस व्यक्ति का निधन हुआ है, उनका और मेरा नाम समान है। उनके निधन पर मैं दु:ख व्यक्त करता हूं। उनके परिवार और प्रियजनों के लिए प्रार्थना करता हूं। भगवान उनकी आत्मा को शांति दे।
जिस मोहन कपूर नामक एक्टर का कार एक्सीडेंट में निधन हुआ, उनकी गाड़ी आउट ऑफ कंट्रोल होकर पेड़ से जा टकराई थी।