गुरुवार, 10 जुलाई 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Mohalla Assi, Titli, Yash Raj Films
Written By

मोहल्ला अस्सी से भी ज्यादा गालियां हैं इस फिल्म में

मोहल्ला अस्सी
मोहल्ला अस्सी के लीक हुए ट्रेलर में गालियों को सुन कर लोग हैरान हैं और फिल्म को प्रतिबंधित करने की मांग की जा रही है। जबकि फिल्म के निर्माता कह रहे हैं कि यह ट्रेलर सही नहीं है। दूसरी ओर सेंसर बोर्ड ने एक ऐसी फिल्म पास की है जिसमें ऐसी-ऐसी गालियां बकी गई हैं कि विशाल भारद्वाज और अनुराग कश्यप ने भी नहीं सुनी होगी, जिनकी फिल्मों में पात्रों द्वारा गाली बकना आम बात है। 
 
फिल्म का नाम है 'तितली' जिसे यशराज फिल्म्स और दिबाकर बैनर्जी ने मिलकर बनाया है। कनु बहल इसके निर्देशक हैं। सेंसर के एक अधिकारी के अनुसार फिल्म को 'ए' सर्टिफिकेट दिया गया है, लेकिन इसमें जो गालियां हैं उसे सुन सेंसर के अधिकारी भी चकित रह गए। आमतौर पर बकी जाने वाली गालियों से ये बिलकुल अलग है। 
 
चूंकि फिल्म अच्छी है और गालियों को हटाने के बाद फिल्म में कुछ भी नहीं बचता, इसलिए सेंसर ने इसे पास कर दिया है।