गुरुवार, 26 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Mirzapur 2, Trailer
Written By
Last Modified: मंगलवार, 6 अक्टूबर 2020 (15:24 IST)

Mirzapur 2 Trailer : नए किरदारों के साथ मुन्ना और कालीन भैया का मिर्जापुर पर राज

Mirzapur 2 Trailer : नए किरदारों के साथ मुन्ना और कालीन भैया का मिर्जापुर पर राज - Mirzapur 2, Trailer
मिर्जापुर वो भारतीय वेबसीरिज है जिसने भारत में खूब धूम मचाई। कालीन भैया, मुन्ना त्रिपाठी जैसे किरदार खूब लोकप्रिय हुए। पहला सीज़न खत्म होते ही दूसरे सीज़न का सभी को इंतजार था और यह इंतजार अब कम होते जा रहा है। 23 अक्टोबर को मिर्जापुर सीज़न 2 अमेजन प्राइम पर देखने को मिलेगा। 
 
फिलहाल मिर्जापुर 2 का ट्रेलर लांच हो गया है। इस बार कुछ नए किरदार नजर आ रहे हैं, जैसे विजय वर्मा का किरदार। साथ ही कालीन भैया और मुन्ना त्रिपाठी मिर्जापुर पर राज करते नजर आ रहा है। कुछ सस्पेंस भी खुल रहे हैं। 
 
 
रंग बदलते किरदार, सस्पेंस, नए किरदार और धमाकेदार डायलॉग मिर्जापुर 2 की खासियत है। 'अब हमको बदला लेना है और मिर्जापुर भी' जैसे संवाद सुन कर इस सीरिज को देखने की चाहत और बढ़ जाती है। श्वेता त्रिपाठी अब अली फजल के साथ नजर आ रही हैं। 
 
पंकज त्रिपाठी, अली फजल, दिव्येंदु शर्मा, श्वेता त्रिपाठी, रसिका दुग्गल, अमित‍ि सयाल, शीबी चड्ढा, मनु ऋषि चड्ढा तो सीजन 2 में भी होंगे। विजय वर्मा, ईशा तलवार, प्रियांशु पेनयुली की एंट्री होने वाली है।
ये भी पढ़ें
The Kapil Sharma Show को बायकॉट करने की उठी मांग, अर्नब गोस्वामी का उड़ाया था मजाक