शुक्रवार, 24 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. The Kapil Sharma Show: Kiku Sharda mimics Arnab Goswami, angry fans trend BoycottKapilSharmaShow
Written By
Last Updated : मंगलवार, 6 अक्टूबर 2020 (15:26 IST)

The Kapil Sharma Show को बायकॉट करने की उठी मांग, अर्नब गोस्वामी का उड़ाया था मजाक

The Kapil Sharma Show को बायकॉट करने की उठी मांग, अर्नब गोस्वामी का उड़ाया था मजाक - The Kapil Sharma Show: Kiku Sharda mimics Arnab Goswami, angry fans trend BoycottKapilSharmaShow
कपिल शर्मा अपने शो ‘द कपिल शर्मा शो’ के लेटेस्‍ट एपिसोड की वजह से ट्रोल हो रहे हैं। यहां तक कि सोशल मीडिया यूजर्स ने शो को बायकॉट करने तक की मांग कर ली। दरअसल, एपिसोड के एक सेगमेंट में ‘बच्चा यादव’ यानी कीकू शारदा पत्रकार अर्नब गोस्वामी की नकल करते नजर आए थे। जिससे अर्नब के सपोर्टर्स और सुशांत सिंह राजपूत के लिए न्याय की मांग करने वाले नाराज हो गए।

हाल ही में कपिल के शो में फिल्ममेकर अनुभव सिन्हा और एक्टर मनोज बाजपेयी पहुंचे थे। इस एपिसोड में किकू शारदा और कृष्णा अभिषेक ने एक पैरोडी बनाई थी जिसमें अर्नब गोस्वामी की नकल की गई थी। उन्होंने अर्नब के सलमान खान पर सवाल उठाने से लेकर वायरल हुए ‘मुझे ड्रग्स दो’ चिल्लाने की नकल की थी। इसके बाद सोशल मीडिया पर कपिल शर्मा के शो का बहिष्कार करने की बात हो रही है और ट्विटर पर #BoycottKapilSharmaShow ट्रेंड करने लगा।

एक यूजर ने कहा- ‘ये वही आदमी है ना जो बाबा राम रहीम का मजाक उड़ाने पर गिरफ्तार किया गया था? अर्नब गोस्वामी ने नेशनल चैनल पर उसके लिए स्टैंड लिया था। और ये अपना शो प्रमोट कर रहे हैं? अब अर्नब हेटर्स सब साथ में आएंगे।’

एक अन्य यूजर ने कहा- ‘शर्म आनी चाहिए तुमको कपिल शर्मा और कीकू शारदा। तुम सब मिलकर ड्रग्स मामले को कवर कर रहे हो। बॉलीवुड माफिया को कवर कर रहे हो।’

वहीं, कपिल शर्मा शो के एक फैन ने कहा- ‘मैं सिर्फ कपिल का ही नहीं बल्कि कीकू शारदा का भी फैन हूं। लंबे समय से हम इस शो को देख रहे हैं। हम इस शो को एक दम प्योर मानते थे। नहीं सोचा था कि एक दिन आप ऐसे पॉलिटिकल एजेंडे के साथ दिखोगे।’

एक अन्य यूजर ने कहा- ‘अर्नब की हंसी उड़ाना इस वक्त मूर्खता है। हम सब जानते हैं कि सुशांत का मर्डर हुआ और कोई चैनल इसे कोई भी चैनल सपोर्ट नहीं कर रहा है। सिवाय रिपब्लिक के। रिपब्लिक का मजाक उड़ाना मतलब एसएसआर के फैंस का मजाक उड़ाना।’



शो में ‍कीकू शारदा कहते हैं- ‘रद्दी न्यूज में आप सभी का स्वागत है और हम हैं बच्चा यादव। आज की शाम हमारे गेस्ट यहां मौजूद हैं। इनसे जरा चाय कॉफी पूछिए।’ सपना कहती हैं- ‘दूध वाला आया नहीं।’ तभी बच्चा यादव चिल्लाते हैं- ‘ब्रेकिंग न्यूज! हमारा दूध वाला आया नहीं है। ब्रेकिंग न्यूज दूध वाला सामने आओ, कहां छुपे बैठे हो? वेयर आर यू दूध वाला?’ बच्चा यादव, मनोज से कई सवाल पूछता है, लेकिन जैसे ही वो जवाब देने लगते हैं तो बच्चा चिल्लाने लगता है और उन्हें जवाब देने नहीं देता। आगे बच्चा यादव बने कीकू शारदा चिल्लाते नजर आते हैं- ‘मुझे जग दो, जग दो।’
ये भी पढ़ें
Mirzapur 2 के लिए श्वेता त्रिपाठी ने ली असली बंदूक से ट्रेनिंग, बोलीं- पहली बार ट्रिगर दबाया तो...