मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Mental Hai Kya, Kangana Ranaut, Rajkumar Rao, First Look Poster
Written By

मेंटल है क्या में कंगना रनौट और राजकुमार राव के धमाकेदार पोस्टर्स

मेंटल है क्या में कंगना रनौट और राजकुमार राव के धमाकेदार पोस्टर्स - Mental Hai Kya, Kangana Ranaut, Rajkumar Rao, First Look Poster
कुछ दिनों पहले ही खबर आई थी कि राजकुमार राव और कंगना रनौट दोबारा एक फिल्म में साथ नज़र आ सकते हैं। इसे एकता कपूर बनाने वाली हैं। यह खबर बिलकुल पक्क्की है और तो और इस फिल्म का नाम भी तय हो गया है। 
 
खबर के मुताबिक यह एक साइकोलॉजिकल थ्रिलर होने वाली थी लेकिन अब पता चला है कि यह तो कॉमेडी फिल्म होगी। एकता कपूर की इस फिल्म का नाम होगा 'मेंटल है क्या'। 
 
नाम के साथ ही फिल्म के दो फर्स्ट लुक पोस्टर्स भी जारी हो चुके हैं। एक पोस्टर में कंगना अपनी आंखें घुमा रही हैं, इसमें कंगना का अनोखा बॉयकट लुक दिखाई दे रहा है। दूसरे पोस्टर में राजकुमार राव का लुक है। इसमें वे स्माइल देते हुए अपनी आंखों पर उंगली लगाए हुए है। 


 
दोनों पोस्टर में एक खास बात है कि आंखों के इशारे ही सब कुछ बता रहे हैं। कंगना ने फिल्म के बारे में बताते हुए कहा कि यह क्रेज़ी कॉमेडी नहीं होगी। इन दोनों के ही लुक देखकर लोग समझ नहीं पा रहे कि आखिर फिल्म में इनका रोल कैसा होगा। कंगना ने बताया कि सिर्फ उनका ही नहीं, राजकुमार का रोल भी ऐसा है जिसे लोग समझ नहीं सकेंगे। 
 
उन्होंने आगे यह भी बताया कि उनकी पिछली फिल्म क्वीन से यह फिल्म काफी अलग होगी। यह काफी दिलचस्प होगी। इसका कंसेप्ट ही अलग होगा जो लोगों को इसके लिए अट्रेक्ट करेगा। 
 
फिल्म को राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता तेलुगु निर्देशक प्रकाश कोवलमूडी डायरेक्ट कर रहे हैं। कंगना ने कहा कि इसए लिए भी वे काफी उत्साहित हैं। एकता कपूर को भी उन्होंने धन्यवाद दिया कि उन्होंने कंगना को यह फिल्म ऑफर की। 
ये भी पढ़ें
परी का बॉक्स ऑफिस पर पहला वीकेंड