गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. katrina kaif in bridal dress on the set of Zero
Written By

ज़ीरो के सेट पर ही कैटरीना की हो रही शादी

ज़ीरो के सेट पर ही कैटरीना की हो रही शादी - katrina kaif in bridal dress on the set of Zero
कैटरीना कैफ इन दिनों खान्स के साथ फिल्में कर रही हैं। पहले सलमान खान के साथ टाइगर ज़िंदा है में काम कर उन्होंने धमाल मचाया और अब शाहरुख खान के साथ फिल्म ज़ीरो कर उसे सफल बनाने की कोशिश है। हाल ही में शाहरुख की मीडिया मैनेजर बनी कैटरीना ने अब दुल्हन का लिबास पहना है। 
 
कैटरीना ने अपने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की है जिसमें उन्होंने दुल्हन का लिबास पहना है। उनके फैंस इसे उनकी शादी की खबर समझे इससे पहले ही कैटरीना ने कैप्शन लिख दिया ज़ीरो फिल्म.. मुंबई फिल्म सिटी। जी हां, इससे यह समझ आ गया कि वे फिल्म के सेट पर की तस्वीरें शेयर कर रही हैं। 
 
हालांकि कैटरीना इसमें बेहद शानदार लग रही हैं। सिंपल लेकिन एलिगेंट दुल्हन की ड्रेस पहन उन्होंने ज्वेलरी भी पहनी है। सिर पर पल्लु भी नहीं है लेकिन कैटरीना का यह लुक लोगों को बहुत पसंद आ रहा है। 
 

 
कैटरीना आए दिन सेट पर से अपनी तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। शाहरुख ने भी हाल ही में उनके साथ एक पिक्चर शेयर किया था जिसमें वे सो रहे थे और कैटरीना उन्हें दिखाते हुए पोज़ कर रही थीं। फिल्म ज़ीरो 21 दिसंबर 2018 को रिलीज़ होने वाली है जिसमें शाहरुख खान, कैटरीना कैफ और अनुष्का शर्मा लीड रोल में रहेंगे। यह तिकड़ी इसके पहले फिल्म 'जब तक हैं जान' में भी नज़र आ चुकी है।