मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Pari, Box Office, Anushka Sharma, First Weekend
Written By

परी का बॉक्स ऑफिस पर पहला वीकेंड

परी का बॉक्स ऑफिस पर पहला वीकेंड - Pari, Box Office, Anushka Sharma, First Weekend
परी का पहले वीकेंड का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 15.34 करोड़ रुपये। सोनू के टीटू की स्वीटी के दूसरे वीकेंड का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 19.40 करोड़ रुपये। इसी से आप अंदाजा लगा सकते हैं कि परी का बॉक्स ऑफिस पर व्यवसाय कितना कमजोर है। 
 
अनुष्का शर्मा द्वारा निर्मित और अभिनीत इस फिल्म ने पहले दिन 4.36 करोड़ रुपये से शुरुआत की थी जो औसत से कभी कम थी। दूसरे दिन कलेक्शन जरूर बढ़े, लेकिन इतने नहीं कि झूमा जा सके। दूसरे दिन फिल्म ने 5.47 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। 
 
तीसरे दिन रविवार था और कलेक्शन में अच्छा खासा इजाफा देखने को मिलना था, लेकिन शनिवार के मुकाबले मात्र चार लाख रुपये का कलेक्शन बढ़ा। रविवार को फिल्म सिर्फ 5.51 करोड़ रुपये का ही कलेक्शन कर पाई। 
 
पहले वीकेंड के बिजनेस से साफ पता चलता है कि दर्शकों को यह फिल्म खास पसंद नहीं आई। फिल्म कन्फ्यूजिंग है और सेकंड हाफ कमजोर। प्रस्तुतिकरण जरूर अच्छा है, लेकिन दर्शकों को संतुष्ट करने के लिए यह काफी नहीं है। 
 
वीक डेज़ पर फिल्म अच्‍छा करेगी, यह उम्मीद नहीं बांधी जा सकती है क्योंकि जो फिल्म वीकेंड पर अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रही है उससे वीकडेज़ में अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद करना बेमानी है। 
 
दर्शक 'परी' के बजाय 'सोनू के टीटू की स्वीटी' देखना ज्यादा पसंद कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें
श्रीदेवी की बेटियों पर भद्दे कमेंट्स, सौतेली बहन अंशुला ने ट्रोलर की लगाई क्लास