अर्शी के किरदार का नाम मेरी है जबकि अक्षय मिश्रा मार्लो के किरदार में हैं। मेरी उन लोगों के लिए सेक्सपर्ट का काम करती हैं जो डॉक्टर या स्पेशलिस्ट के यहां नहीं जा सकते हैं। चूंकि मेरी की हिंदी बहुत कमजोर है, इसलिए इस काम में उसकी मदद मार्लो करता है। मार्लो शुद्ध हिंदी में बोलता है जिसकी वजह से कई बार डबल मिनिंग वाले संवाद सुनने को मिलते हैं।
अर्शी का मानना है कि उनकी कॉमिक टाइमिंग बहुत अच्छी है इसलिए उन्हें इस कॉमेडी सीरिज में काम करने में कोई परेशानी नहीं है। वे हमेशा से कॉमिक किरदार निभाना भी चाहती थीं।
इस सीरिज का एक एपिसोड रिलीज हो चुका है और इसे अच्छे दर्शक मिले हैं। यह सीरिज बिग मूवी ज़ एप पर स्ट्रीमिंग हो रही है।