Photo : Facebook
प्रदन्या के घर से सुसाइड नोट बरामद किया गया है। जिसमें उनकी मौत के कारण का खुलासा हुआ है। पुलिस ने दोनों के शव और सुसाइड नोट को कब्जे में लेकर आगे की जांच कार्रवाई को अंजाम दिया।

Photo : Facebook
जिस वक्त यह घटना हुई, प्रदन्या के पति प्रशांत पार्कर जिम गए हुए थे। जब वह सुबह 9 बजे घर पहुंचे तो किसी ने दरवाजा नहीं खोला। काफी देर दरवाजा खटखटाने के बाद उन्होंने इसे तोड़ दिया। अंदर प्रदन्या का शव पंखे से लटका मिला जबकि बेटी श्रुति का शव बेडरूम में पड़ा हुआ था। कहा जा रहा है कि प्रदन्या ने बेटी का गला दबाया था जिसकी वजह से उसकी मौत हो गई।
खबर तो यह भी है कि प्रदन्या को पति के अफेयर को लेकर शक भी था। प्रदन्या ने कुछ वक्त तक टीवी सीरियल में काम किया। इसके साथ ही फिल्मों में भी काम किया है जो रिलीज नहीं हो पाईं। पड़ोसियों के मुताबिक प्रदन्या के पास कई महीनों से कोई काम नहीं था।