रविवार, 6 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. mallika sherawat compares her film murder to deepika padukone gehraiyaan
Written By
Last Modified: गुरुवार, 14 जुलाई 2022 (11:09 IST)

मल्लिका शेरावत ने 'मर्डर' की तुलना की दीपिका पादुकोण की 'गहराइयां' से, बोलीं- वो ग्लैमरस हो गई और मेरी फिल्म...

Mallika Sherawat
बॉलीवुड एक्ट्रेस मल्लिका शेरावत अपनी बोल्डनेस के चलते सुर्खियों में रहती हैं। मल्लिका ने अपनी अधिकतर फिल्मों में जमकर बोल्ड सीन दिए हैं। मल्लिका को फिल्म 'मर्डर' से काफी लोकप्रियता मिली थी। वहीं अब मल्लिका ने अपनी फिल्म 'मर्डर' की तुलना दीपिका पादुकोण की 'गहराइयां' से की है। 

 
आजतक से बातचीत के दौरान मल्लिका ने कहा आज ‍जिस तरह की फिल्में आ रही हैं, वो मैंने करियर की शुरुआत में ही की थी। लोग आज की फिल्मों को एस्थेटिक और सेंशुअल करार देते हैं, जबकि मेरी फिल्मों को नीची नजरों से देखा जाता था। अब आप ही देखें, दीपिका पादुकोण की गहराइयां क्या मेरी मर्डर से कम बोल्ड है। 
 
मल्लिका ने कहा, लेकिन दीपिका ने फिल्म की है, तो वो ग्लैमरस हो गई और मेरी फिल्म फूहड़ करार दी गई। आज की फिल्म शूटिंग और मेरे वक्त की फिल्मों की शूटिंग के तरीके में काफी बदलाव देखने को मिला है। मैं जब इंटीमेट सीन्स के लिए सेट पर होती थी, तो वहां महिलाएं कोई होती ही नहीं थी। पूरे सेट पर एक से दो लड़कियां होती होंगी।
 
वर्क फ्रंट की बात करें तो मल्लिका शेरावत जल्द ही फिल्म RK/RKAY में नजर आने वाली हैं। यह फिल्म 22 जुलाई को रिलीज होगी। 
 
ये भी पढ़ें
बीवी को तोहफ़ा दें या न दें : लोटपोट कर देगा जोक