• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Maldives is Tigers most preferred travel destination!!
Written By

यहां बार-बार जाना चाहेंगे टाइगर श्रॉफ

टाइगर श्रॉफ
टाइगर श्रॉफ अपने हालिया जीक्यू फोटोशूट के लिए मालदीव्स गए थे। फोटो शूट बेहद शानदार रहा। इन फोटो में टाइगर की पर्फेक्ट बॉडी के अलावा भी कुछ ऐसा है जो बहुत खूबसूरत है। ये हैं मालदीव्स की लोकेशन और वहां के सुंदर नजारे। यहां तक की टाइगर भी इस जगह की खूबसूरती के जादू से बच नहीं पाए।  
 
टाइगर प्राइवेट स्वभाव के हैं और खूबसूरत जगहों पर जाना पसंद करते हैं। मालदीव्स में बहुत शांति है और किसी भी शांति पसंद इंसान को अपनी तरफ खींच सकती है। टाइगर मालदीव्स जाकर कई तरह की फिटनेस एक्टीविटी का भी मजा लेते रहे। टाइगर फिटनेस को लेकर बहुत अधिक सचेत हैं। मालदीव्स की खूबसूरती उन्हें इतनी भा गई है कि वे यहां बार बार जाना चाहेंगे। मालदीव्स टाइगर के लिए खास ट्रेवल डेस्टीनेशन बन चुका है।
ये भी पढ़ें
आमिर-शाहरुख-सलमान के सामने ये कैसा तूफान!