शुक्रवार, 8 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Mahesh Bhatt surprises Anupam Kher on Vijay 69 movie release date presents him with a 40 year commemorative poster of Saaransh
Last Modified: शुक्रवार, 8 नवंबर 2024 (12:53 IST)

विजय 69 की रिलीज पर महेश भट्ट ने दिया अनुपम खेर को सरप्राइज, भेंट किया सारांश का विशेष पोस्टर

Mahesh Bhatt surprises Anupam Kher on Vijay 69 movie release date presents him with a 40 year commemorative poster of Saaransh - Mahesh Bhatt surprises Anupam Kher on Vijay 69 movie release date presents him with a 40 year commemorative poster of Saaransh
फिल्मकार महेश भट्ट ने 1984 में रिलीज अपनी कल्ट क्लासिक फिल्म 'सारांश' के लिए राजश्री फिल्म्स के बैनर तले एक 'चमत्कार' के रूप में अनुपम खेर को खोजा। महेश भट्ट ने एक युवा, महत्वाकांक्षी और गुस्से से भरे अभिनेता को पर्दे पर 69 वर्षीय एक दुखी पिता के रूप में ढाला, और उसके बाद तो इतिहास बन गया। 
 
इसके बाद अनुपम खेर ने फिर कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और अपनी अद्वितीय अभिनय प्रतिभा के बल पर भारतीय सिनेमा के पन्नों पर हमेशा के लिए अपना नाम लिख दिया। वहीं अब अनुपम खेर फिल्म 'विजय 69' में नजर आने वाले हैं।
 
विजय 69 की रिलीज़ के मौके पर, महेश भट्ट ने अपने लंबे समय से दोस्त अनुपम को एक खास 40 साल पुराना सारांश का यादगार पोस्टर भेंट कर चौंका दिया— एक फिल्म जिसने दुनिया को बताया कि यहाँ एक ऐसा अभिनेता है जो एक दिन महान बनेगा।
 
महेश भट्ट ने अनुपम को एक पत्र भी भेंट किया, जिसमें उन्होंने लिखा, 'अनुपम खेर एक चमत्कार हैं— ठीक इस इंडस्ट्री के ठोस कंक्रीट में एक जिद्दी फूल की तरह जो हर बाधा को पार कर खिल उठा है। उन्होंने 542 से अधिक फिल्मों में काम किया है, लेकिन उनके भीतर की भूख अभी भी जीवित है, वैसे ही जैसे तब थी जब वह पहली बार मुझसे मिले थे। वह ज्वाला—वह कभी मद्धम नहीं हुई।'
 
महेश भट्ट ने आगे लिखा, 40 साल बाद, 69 की उम्र में, अनुपम अब भी दौड़ रहे हैं— सचमुच। विजय 69 में उनका नया किरदार एक ट्रायथलॉन एथलीट का है, जो उनके जीवन से मेल खाता है। वह हमारी इंडस्ट्री के मैराथन मैन हैं, खुद को वहाँ तक ले जाते हैं जहाँ कई लोग पीछे हट जाते। उनका सफर वहीं लौटता है जहाँ से उन्होंने शुरू किया था—एक और असंभव सपने का पीछा करते हुए।
 
महेश भट्ट ने यह भी लिखा, चालीस साल बाद, मुझे गर्व है—गर्व है कि उन्होंने कभी लड़ना नहीं छोड़ा, कि उन्होंने उस बेचैन आत्मा को नहीं खोया जिसने उन्हें अनुपम खेर बनाया। तो, यह सलाम है अनुपम को, जो अब भी दौड़ रहे हैं, अब भी सपने देख रहे हैं। उन्होंने हम सबको दिखाया है कि जीवन का कोई पूर्ण विराम नहीं होता; आप तब तक दौड़ते हैं जब तक बत्तियां बुझ नहीं जातीं। और 40 साल का जश्न मनाने का इससे बेहतर तरीका क्या होगा कि इसे विजय 69 के साथ मनाया जाए, एक फिल्म जो उनके अथक प्रयासों से मेल खाती है। तीन बार सलाम, अनुपम—आप मेरी विरासत हैं।
 
वहीं अनुपम ने महेश का शुक्रिया अदा करते हुए लिखा, तस्वीर में जो आप देख सकते हैं, वह मेरी खुशी है, जब मेरे गुरु, दोस्त, मार्गदर्शक और प्रेरक महेश भट्ट ने मेरे फिल्म इंडस्ट्री में 40 साल पूरे होने पर मुझे बधाई दी! वर्षों से मुझे मेरे काम के लिए बहुत प्यार मिला है, लेकिन आज, मुझे ऐसा महसूस हो रहा है कि मुझे सबसे बड़ा पुरस्कार मिल गया है।
 
वह आगे कहते है, इस तस्वीर में जो आप नहीं देख सकते, वे हैं वे अनगिनत आंसू जो इस पल में मेरी आंखों से छलके। आप मेरी भावनाओं को नहीं देख सकते, आप नहीं देख सकते कि महेश भट्ट के इस प्रेम और उदारता के इस इशारे ने मुझे कितना भावुक कर दिया और मुझे बीते पलों की याद दिला दी। उन्होंने मेरे लिए जो लिखा, उसे मैं बार-बार पढ़ता रहा, और मैं स्तब्ध रह गया। मेरे पास बोलने के लिए शब्द नहीं थे, और मैं उनके हाथ पकड़ कर कृतज्ञता में बैठ गया।
 
उन्होंने कहा, महेश भट्ट वह व्यक्ति हैं जिन्होंने मुझे एक अभिनेता के रूप में पहचान दी। उन्होंने मुझे उस इंसान और कलाकार के रूप में ढाला, जो मैं आज हूँ। उन्होंने मुझे हर स्तर पर रूपांतरित किया। मैं हमेशा उनका ऋणी रहूँगा कि उन्होंने मुझ पर विश्वास किया। धन्यवाद, महेश भट्ट, आज #Vijay69 के रिलीज के दिन मुझे ऐसा महसूस कराने के लिए। आप ही वह कारण हैं, जो मैं आज यहां हूं।
 
ये भी पढ़ें
प्रभास और होम्बले फिल्म्स ने मिलाया हाथ, तीन बड़ी फिल्मों के साथ बड़े पर्दे पर मचाएंगे तहलका