मंगलवार, 8 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. salman khan gets threat message again over song naming lawrence bishnoi
Last Modified: शुक्रवार, 8 नवंबर 2024 (10:39 IST)

लॉरेंस गैंग से सलमान खान को फिर मिली धमकी, कहा- गाना लिखने वाले को मार ‍दिया जाएगा, दम है तो बचा लो

Lawrence Bishnoi Gang
बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान को लॉरेंस बिश्नोई गैंग से लगातार जान से मारने की धमकियां मिल रही है। इसके बाद से सलमान खान की सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। हालांकि धमकियों का ये सिलसिला रूक नहीं रहा है। एक बार फिर मुंबई के ट्रैफिक कंट्रोल रूम पर सलमान के लिए धमकी भरा मैसेज आया है।
 
खबरों के अनुसार गुरुवार रात करीब 12 बजे ट्रैफिक कंट्रोल रूम पर मैसेज आया कि 'सलमान खान और लॉरेंस बिश्नोई' पर गाना लिखने वाले को छोड़ा नहीं जाएगा। पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज जांच शुरू कर दी है। धमकी देने वाले की पहचान अभी तक नहीं हुई हैं। 
 
धमकी में लिखा है, एक महीने के अंदर गाना लिखने वाले को मार दिया जाएगा। गाना लिखने वाले की हालत ऐसी हो जाएगी कि वह अपने नाम से गाना नहीं लिख पाएगा। अगर सलमान में हिम्मत है तो वह उन्हें बचाएं। मैसेज भेजने वाले ने खुद को लॉरेंस गैंग का बताया। 
 
बता दें कि बीते दिन सलमान खान के साथ ही शाहरुख खान को भी फैजान नाम के एक व्यक्ति ने जान से मारने की धमकी दी। इस मामले में मुंबई के बांद्रा पुलिस स्टेशन में एक प्राथमिकी दर्ज कराई गई। पुलिस ने आरोपी को रायपुर से गिरफ्तार किया है। 
 
सलमान खान के वर्क फ्रंट की बात करें तो लगातार मिल रही धमकियों के बीच सलमान खान अपने काम में बिजी है। वह इन ‍दिनों हैदराबाद में अपनी अपकमिंग मूवी 'सिकंदर' की शूटिंग कर रहे हैं। इसके अलावा वह 'बिग बॉस 18' को होस्ट करते भी नजर आ रहे हैं। 
ये भी पढ़ें
क्राइम पेट्रोल एक्टर नितिन चौहान का निधन, 35 साल की उम्र में ली अंतिम सांस