मंगलवार, 21 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. On receiving threats for The Sabarmati Report Vikrant Massey said Our team is facing it together
Last Modified: गुरुवार, 7 नवंबर 2024 (17:36 IST)

'द साबरमती रिपोर्ट' के लिए धमकियां मिलने पर विक्रांत मैसी बोले- हमारी टीम मिलकर सामना कर रही

On receiving threats for The Sabarmati Report Vikrant Massey said Our team is facing it together - On receiving threats for The Sabarmati Report Vikrant Massey said Our team is facing it together
फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' का दमदार ट्रेलर एक ऐसी दर्दनाक घाटना की झलक दिखाता है, जो हमारे इतिहास में घटी थी और उसने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया था। फिल्म की चर्चा पूरे देश में हो रही है, लेकिन इसकी वजह से लीड एक्टर विक्रांत मैसी को धमकियां भी मिल रही हैं। 
 
बता दें कि फिल्म की कहानी एक ऐसी घटना के बारे में छिपी सच्चाई को उजागर करती है, जिसके बारे में शायद ही कभी बात की गई है। हाल ही में, द साबरमती रिपोर्ट के ट्रेलर लॉन्च के अवसर पर जब विक्रांत मैसी से उन्हें मिल रही धमकियों को लेकर बात की। 
 
जब विक्रांत मैसी से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने जवाब दिया, जी हां आई है और आ रही हैं। लेकिन जैसा की मैने कहा कि हम कलाकार हैं और कहानियां बोलते हैं। यह फिल्म पूरी तरह से सच पर आधारित है। यह कुछ ऐसा है जिससे मैं या हम सब एक टीम के रूप में निपट रहे हैं और मुझे लगता है कि हम इससे उसी तरह निपटेंगे जिस तरह से इसे निपटना है।
 
बालाजी मोशन पिक्चर्स, बालाजी टेलीफिल्म्स लिमिटेड का एक डिविजन और विकिर फिल्म्स प्रोडक्शन द्वारा प्रेजेंट, 'द साबरमती रिपोर्ट' में विक्रांत मैसी, राशी खन्ना और रिद्धि डोगरा लीड रोल में हैं, जो धीरज सरना द्वारा डायरेक्टेड और शोभा कपूर, एकता आर कपूर, अमूल वी मोहन और अंशुल मोहन द्वारा प्रोड्यूस है, जिसे दुनिया भर में ज़ी स्टूडियोज द्वारा रिलीज किया जाएगा। यह फिल्म 15 नवंबर 2024 को रिलीज होगी।
ये भी पढ़ें
मोनालिसा ने इंटरनेट पर मचाया तहलका, बेडरूम से शेयर की बोल्ड तस्वीरें