मंगलवार, 1 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. maharashtra bans film tv shooting amid rising covid cases
Written By
Last Modified: बुधवार, 14 अप्रैल 2021 (16:28 IST)

कोरोना का प्रकोप, महाराष्ट्र सरकार ने फिल्म, टीवी शूटिंग पर फिर लगाई रोक

Corona
देश में कोरोनावायरस का प्रकोप बढ़ता जा रहा है, इस वजह से कई राज्यों में लॉकडाउन लगा दिया गया है। महाराष्ट्र सरकार ने घोषणा की है कि कोरोनावायरस के मामलों पर रोक लगाने से जुड़े दिशानिर्देशों के तहत 14 अप्रैल 20201 से राज्य में फिल्मों, टीवी सीरियलों एवं विज्ञापनों की शूटिंग स्थगित रहेगी।

 
खबर के अनुसार मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की तरफ से अनाउंस किए गए ‘ब्रेक द चेन’ आदेश के तहत राज्यभर में बुधवार रात 8 बजे से 1 मई सुबह 7 बजे तक दिशानिर्देश प्रभाव में रहेंगे। वर्तमान आदेश से उन शूटिंगों पर रोक लग गई है जो बार-बार कोविड जांच और भीड़ वाले सीन से बचने जैसे एहतियातों के साथ चल रही थीं।
 
फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉईज के अध्यक्ष बी एन तिवारी ने कहा कि राज्य सरकार का फैसला एक 'बड़े झटके' के तौर पर आया है। तिवारी ने कहा कि हमें काम करने देना चाहिए। फिल्म और टीवी शूटिंग पूरी एहतियात, सभी सरकारी निर्देशों के अनुपालन के साथ की जाती है। लेकिन शूटिंग पर पूर्ण रोक झटका है।
 
फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉईज के अध्यक्ष बी एन तिवारी ने कहा कि हम मुख्यमंत्री को लेटर लिखने की योजना बना रहे हैं जिसमें हम उनसे शूटिंग की अनुमति देने का अनुरोध करेंगे। उनके मुताबिक, अमिताभ बच्चन की गुडबाय, शाहरुख खान की पठान और सलमान खान की टाइगर 3 समेत कई बड़ी फिल्मों की शूटिंग प्रभावित होगी।
 
इंडियन फिल्म्स एंड टीवी प्रोड्यूसर्स काउंसिल की टीवी एवं वेब विंग के अध्यक्ष जे डी मजेठिया ने कहा कि संगठन आदेश का पालन करेगा लेकिन वह मुख्यंमत्री से फैसले पर पुनर्विचार का आग्रह करेगा।
 
बता दें, इससे पहले बॉलीवुड के कई बड़े एक्टर और एक्ट्रेस कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। हाल में अक्षय कुमार भी कोरोना पॉजिटिव हो गए। इतना ही इनके साथ फिल्म की शूटिंग से जुड़े कई लोग भी बाद में कोविड-19 पॉजिटिव आए।
 
ये भी पढ़ें
स्कूल के दिन किसी के भी जीवन के सबसे अच्छे दिन होते है : स्नेहलता वासिकर