सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. mahadev betting app case after ranbir kapoor ed summoned kapil sharma shraddha huma hina khan
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: शुक्रवार, 6 अक्टूबर 2023 (11:09 IST)

महादेव बेटिंग एप : रणबीर कपूर के बाद कपिल शर्मा और श्रद्धा कपूर समेत इन 4 सेलेब्स को ईडी ने भेजा समन

महादेव बेटिंग एप : रणबीर कपूर के बाद कपिल शर्मा और श्रद्धा कपूर समेत इन 4 सेलेब्स को ईडी ने भेजा समन | mahadev betting app case after ranbir kapoor ed summoned kapil sharma shraddha huma hina khan
Mahadev Betting App: ऑनलाइन सट्टेबाजी एप 'महादेव वेटिंग एप' केस में नाम आने से कई बॉलीवुड सितारों की मुश्किलें बढ़ गई है। बीते दिनों इस मामले में ईडी ने रणबीर सिंह को समन भेजकर पूछताछ के लिए तलब किया था। अब ईडी ने मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा श्रद्धा कपूर, हुमा कुरैशी, हिना खान को भी समन भेजा है।
 
महादेव एप केस में ईडी इन सेलेब्स से भी पूछताच करेगी। सभी को पूछतछात के लिए अलग-अलग तारीखो पर तलब किया गया है। एजेंसी प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग के तहत इनका बयान दर्ज करेगी और यह समझने की कोशिश करेगी कि एप के प्रमोटरोंने इन्हें पैसों का भुगतान कैसे किया। 
 
ये सभी सेलेब्स दुबई में हुई एप के प्रमोटर सौरभ चंद्राकर की आलीशान शादी में परफॉर्म करने पहुंचे थे। वहीं कुछ सेलेब्स ने इस एप को एंडॉर्स किया था। ईडी की रडार पर लगभग 17 सेलेब्स है।
 
ईडी के रडार पर सनी लियोनी, नुसरत भरूचा, टाइगर श्रॉफ, नेहा कक्कड़, आतिफ असलम, राहत फतेह अली खान, अली असगर, विशाल ददलानी, भारती सिंह, पुल्कित सम्राट, भाग्यश्री, कृष्णा अभिषेक और कीर्ति खरबंदा भी है।
 
रणबीर कपूर को 6 अक्टूबर को ईडी के रायपुर ऑफिस में पेश होना था। हालांकि उन्होंने मेल लिखकर ईडी से पेश होने के लिए दो हफ्ते की मोहलत मांगी है। भिलाई, छत्तीसगढ़ के रहने वाले सौरभ चंद्राकर और रवि उप्पल, महादेव बेटिंग ऐप के प्रमोटर हैं और कथित तौर पर इसे दुबई से संचालित करते हैं।
Edited By : Ankit Piplodiya
ये भी पढ़ें
सड़क पर बेहोश होकर गिरे शख्स की गुरमीत चौधरी ने बचाई जान, फैंस कर रहे जमकर तारीफ