गुरुवार, 2 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. madhuri dixit son ryan donate his hair for cancer patients
Written By
Last Modified: सोमवार, 8 नवंबर 2021 (13:53 IST)

माधुरी दीक्षित के बेटे रेयान ने किया यह नेक काम, हर कोई कर रहा तारीफ

माधुरी दीक्षित के बेटे रेयान ने किया यह नेक काम, हर कोई कर रहा तारीफ - madhuri dixit son ryan donate his hair for cancer patients
बॉलीवुड सेलेब्स के बच्चे अक्सर किसी न किसी वजह से सुर्खियों में रहते हैं। इन दिनों माधुरी दीक्षित के छोटे बेटे रेयान अपने नेम काम की वजह से सुर्खियों में हैं। दरअसल, नेशनल कैंसर डे के मौके पर माधुरी के बेटे ने अपने बालों को कैंसर के मरीजों को डोनेट किया है।

 
माधुरी दीक्षित ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो शेयर करते इस बात की जानकारी दी है। वीडियो में रेयान अपने बालों को डोनेट करने के लिए कटवाते हुए नजर आ रहे हैं।
 
वीडियो शेयर करते हुए माधुरी ने लिखा, सभी हीरो टोपी नहीं पहनते… लेकिन मेरा पहनता है। नेशनल कैंसर डे के मौके पर, मैं कुछ बहुत खास शेयर करना चाहती हूं। कैंसर के मरीजों को कीमो की प्रक्रिया से गुज़रते हुए देखकर रेयान का दिल टूट गया। वो जिस चीज़ से गुज़रते हैं उनके बाल झड़ जाते हैं। 
 
उन्होंने लिखा, मेरे बेटे ने कैंसर सोसाइटी के लिए बॉल डोनेट करने का कदम उठाया। माता-पिता होने के नाते हमें उसके इस कदम पर गर्व है। गाइडलाइन्स के मुताबिक जितने लंबे बाल चाहिए थे उसके लिए करीब 2 साल तक रेयान को अपने बाल बढ़ाने थे, और ये इसका फाइनल स्टैप था।
 
माधुरी दीक्षित के बेटे रेयान के इस फैसले की हर कोई जमकर सराहना कर रहा है। सेलेब्स भी रेयान की जमकर तारीफ कर रहे हैं। शिल्पा शेट्टी, जेनेलिया डिसूज़ा, फराह खान समेत कई सितारों ने रेयान के इस नेक काम की तारीफ की है। 
 
ये भी पढ़ें
विघ्नहर्ता गणेश : देखिए मूषक किस तरह बिगाड़ते हैं भगवान गणेश की छवि