• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. "M Cream" to hit silver screens on July 22nd, 2016
Written By

एम क्रीम 22 जुलाई को होगी रिलीज

एम क्रीम 22 जुलाई को होगी रिलीज |
अंतराष्ट्रीय स्तर पर क्रिटिक्स द्वारा सराही गई और 10 पुरस्कार जीतने वाली आग्नेय सिंह की फिल्म 'एक क्रीम' 22 जुलाई को प्रदर्शित होगी। इमाद शाह, ईरा दुबे, औरित्र घोष, राघव चानना, बैरी जॉन और टॉम अल्टर अभिनीत फिल्म चार यूनिवर्सिटी स्टुडेंट्स की कहानी है। 
 
फिल्म युवाओं को ध्यान में रख कर बनाई गए हैं और यह देश के शहरी युवाओं की जटिलता पर आधारित है। फिल्म के लेखक-निर्देशक आग्नेय सिंह का कहना है, 'यह फिल्म चार दोस्तों की साहसिक सड़क यात्रा पर आधारित है। इस यात्रा के जरिये युवाओं से संबंधित अहम और सामयिक मुद्दों को उठाया गया है। ड्रग्स, सेक्स और राजनीति इसकी धुरी हैं। 
 
विंध्या सिंह द्वारा निर्मित इस फिल्म का भारत में वितरण पीवीआर पिक्चर्स द्वारा किया जाएगा।
ये भी पढ़ें
रिचा को सरबजीत करने से मना किया था