रविवार, 29 सितम्बर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. lucky ali apologises for claiming brahmans are lineage of ibrahim
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: बुधवार, 12 अप्रैल 2023 (12:21 IST)

लकी अली ने 'ब्राह्मण' को बताया 'इब्राहिम' का वंश, विवाद बढ़ने पर मांगी माफी

लकी अली ने 'ब्राह्मण' को बताया 'इब्राहिम' का वंश, विवाद बढ़ने पर मांगी माफी | lucky ali apologises for claiming brahmans are lineage of ibrahim
90 के दशक से अपनी आवाज के दम पर लाखों लोगों के दिलों पर राज करने वाले सिंगर लकी अली इन‍ दिनों अपने एक बयान की वजह से विवादों में फंस गए हैं। हाल ही में लकी अली ने 'ब्राह्मण' शब्द को लेकर एक पोस्ट शेयर किया है। इस पोस्ट में उन्होंने कहा कि 'ब्राह्मण' नाम 'इब्राहिम' से लिया गया है। लकी अली की इस पोस्ट के बाद हंगामा मच गया है। लोग इस पोस्ट को धार्मिक भावनाएं आहत करने वाली बता रहे हैं। 

 
लकी अली ने अपनी फेसबुक पोस्ट में लिखा- 'ब्राह्मण नाम ब्रह्मा से आता है, जिसे 'अब्राम' से लिया गया है। ये अब्राहम या इब्राहिम से आता है। ब्राह्मण एक वंश हैं इब्राहिम़ अलैहिस्सलाम सब राष्ट्रों के पिता, तो क्यों हर कोई आपस में तर्क किए बिना सिर्फ बहस और लड़ाई किए जा रहा है?
 
लकी अली की इस पोस्ट के बाद यूजर्स ने कड़ी नाराजगी जताई है। विवाद बढ़ने के बाद लगी अली ने अपनी यह पोस्ट डिलीट कर दी। इसके बाद उन्होंने एक माफीनामा भी शेयर किया। 
 
लकी अली ने माफी मांगते हुए लिखा, प्रिय सभी लोग, मुझे एहसास हुआ कि मेरे पोस्ट पर विवाद हो गया है। मेरा इरादा किसी को दुख पहुंचाना या गुस्सा दिलाना नहीं था और मुझे इस बात का बहुत खेद है। मैंने लोगों को करीब लाने के इरादे से वो बात कही थी। मुझे अब एहसास हुआ है कि उस पोस्ट में मैं वो मैसेज नहीं दे सका।
 
उन्होंने लिखा, मैं आगे से इस बात को लेकर सतर्क रहूंगा कि मैं पोस्ट में अपनी बात किस तरह कह रहा हूं क्योंकि मुझे दिख रहा है कि मैंने अपने हिंदू भाई बहनों को नाराज कर दिया है। इसके लिए मैं बहुत दुखी हूं। मैं सभी से प्यार करता हूं।
Edited By : Ankit Piplodiya
ये भी पढ़ें
किसी का भाई किसी की जान की कहानी: फैमिली ड्रामे में सलमान का एक्शन