गुरुवार, 26 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. First day box office collection of hindi movie love aaj kal stars kartik aaryan
Written By
Last Modified: शनिवार, 15 फ़रवरी 2020 (12:25 IST)

Box Office : लव आज कल बनी कार्तिक आर्यन की सबसे बड़ी ओपनर

Box Office : लव आज कल बनी कार्तिक आर्यन की सबसे बड़ी ओपनर | First day box office collection of hindi movie love aaj kal stars kartik aaryan
14 फरवरी को रिलीज हुई फिल्म 'लव आज कल' ने बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन 12.40 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। फिल्म ने मेट्रो सिटीज़ में शानदार प्रदर्शन किया, लेकिन छोटे शहरों और सिंगल स्क्रीन सिनेमाघरों में फिल्म का प्रदर्शन औसत से भी कम रहा है। वैसे भी फिल्म की टारगेट ऑडियंस मेट्रो सिटीज़ के दर्शक हैं। 
 
फिल्म ने सुबह के शो में अच्छी ओपनिंग ली, लेकिन शाम और रात के शो में वैसी भीड़ नहीं बढ़ी जैसी कि उम्मीद थी। इसकी वजह फिल्म की मिक्स रिपोर्ट को भी माना जा सकता है। ज्यादातर फिल्म समीक्षकों को भी यह फिल्म पसंद नहीं आई, इसका असर भी कलेक्शन पर पड़ा। 
 
वैसे, यह फिल्म कार्तिक आर्यन की सबसे बड़ी ओपनर बन गई है। पहली बार कार्तिक आर्यन की किसी फिल्म ने पहले दिन दस करोड़ का आंकड़ा पार किया है। वैलेंटाइन डे का फिल्म को फायदा मिला। 
 
इसके पहले कार्तिक की पिछली फिल्म 'पति पत्नी और वो' ने पहले दिन 9.10 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। लुका छिपी (2019) ने 8.01 करोड़ रुपये, प्यार का पंचनामा 2 (2015) ने 6.80 करोड़ रुपये, सोनू के टीटू की स्वीटी (2018) ने 6.42 करोड़ रुपये और प्यार का पंचनामा (2011) ने 92 लाख रुपये का कलेक्शन पहले दिन किया था। 
 
लव आज कल के लिए शनिवार और रविवार के दिन महत्वपूर्ण है और इन दिनों के कलेक्शन तय करेंगे कि फिल्म कितना आगे तक जाती है। 
 
इम्तियाज अली द्वारा निर्देशित 'लव आज कल' में कार्तिक आर्यन, सारा अली खान, रणदीप हुड्डा और आरुषि शर्मा लीड रोल में हैं। संगीत प्रीतम का है। 
ये भी पढ़ें
पहले मोहब्बत अंधी हुआ करती थी : यह चुटकुला पढ़कर मजा आएगा आपको