बुधवार, 25 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. look of neil nitin mukesh in prabhas and shraddha kapoor saaho is out
Written By

फिल्म 'साहो' से रिलीज हुआ नील नितिन मुकेश का पहला लेकिन रहस्यमय पोस्टर

फिल्म 'साहो' से रिलीज हुआ नील नितिन मुकेश का पहला लेकिन रहस्यमय पोस्टर - look of neil nitin mukesh in prabhas and shraddha kapoor saaho is out
'साहो' से प्रभास और श्रद्धा कपूर के बाद अब नील नितिन मुकेश का पहला लुक रिलीज हुआ है। इस नए पोस्टर में नील नितिन मुकेश अपने डैशिंग अवतार के साथ रहस्यमय अंदाज़ में नजर आ रहे हैं और उनके इस अलौकिक लुक ने हर किसी का ध्यान अपनी तरफ आकर्षित कर लिया है।


नील नितिन मुकेश का यह लुक को देखने के बाद प्रशंसक यह जानने के लिए इक्छुक हैं कि वह फ़िल्म में कौनसी भूमिका निभा रहे हैं और अब उन्हें बस साहो की रिलीज का इंतजार है। चर्चा है कि काफी रहस्यमयी अंदाज में दिख रहे नील इस फिल्म में प्रभास के सामने विलेन के किरदार में नजर आएंगे।   
 
अपनी प्रशंसनीय एक्शन फिल्मों के साथ प्रशंसकों को आकर्षित करते हुए, नील नितिन मुकेश एक और हिट के साथ तैयार हैं और यह निश्चित रूप से हर किसी का ध्यान आकर्षित कर रहा है। क्योंकि निर्माताओं द्वारा अब तक रिलीज किए फिल्म के गानों और ट्रेलर को जनता द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है।

एक्शन अवतार में फिल्म की पूरी कास्ट कमाल की लग रही है और खूब सुर्खियां बटोर रही है, ये ही वजह है कि साहो साल की बहुप्रतीक्षित फ़िल्म में से एक है। इस फिल्म में प्रभास अपने एक्शन का दमखम दिखाते हुए नजर आएंगे। 
 
साहो में प्रभास और श्रद्धा कपूर के अलावा नील नितिन मुकेश, जैकी श्रॉफ, मंदिरा बेदी, महेश मांजरेकर, चंकी पांडे, अरुण विजय और मुरली शर्मा एंटरटेनमेंट का तड़का लगाते हुए नजर आएंगे। इस फिल्म को हिंदी, तमिल और तेलुगु तीन भाषाओं में शूट किया गया है।

साहो एक एक्शन थ्रिलर फ़िल्म है, जिसे टी-सीरीज़ द्वारा प्रस्तुत किया गया है तथा यूवी क्रिएशंस द्वारा निर्मित और सुजीत द्वारा निर्देशित किया है। श्रद्धा कपूर और प्रभास अभिनीत फिल्म 30 अगस्त 2019 में रिलीज़ होने के लिए तैयार है।
ये भी पढ़ें
बारिश का जमकर मजा ले रही हैं टीवी की ये अभिनेत्रियां, देखिए दिलकश तस्वीरें