1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Lisa Haydon welcomes her third baby
Written By
पुनः संशोधित: गुरुवार, 1 जुलाई 2021 (22:22 IST)

लीजा हेडन तीसरी बार बनीं मां, बेटी को दिया जन्म

लीजा हेडन ने बेटी को जन्म दिया है। लीजा और पति डिनो लालवानी तीसरी बार अपने बच्चे का वेलकम कर रहे हैं। हालांकि, एक्ट्रेस ने इस बात की जानकारी अपने किसी सोशल मीडिया पोस्ट ने नहीं दी है बल्कि उन्होंने अपने एक फैन के कमेंट पर यह खुशखबरी दी है।

लीजा ने फैन को जवाब देते हुए सुनाई खुशखबरी। हाल ही में एक यूजर ने लीजा से पूछा था, 'क्या आप बता सकती हैं कि आपका तीसरा बच्चा कहां हैं?' इसके जवाब में एक्ट्रेस ने लिखा, 'मेरी बाहों में।'
ये भी पढ़ें
Joke Of The Day : लोटपोट कर देगा पहले प्यार का सुपरहिट गम