मंगलवार, 17 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. lisa haydon baby shower celebration photos viral on social media
Written By
Last Updated : गुरुवार, 17 जून 2021 (12:46 IST)

बर्थडे के दिन लीजा हेडन ने रखी बेबी शॉवर पार्टी, वायरल हो रही खूबसूरत तस्वीरें

बर्थडे के दिन लीजा हेडन ने रखी बेबी शॉवर पार्टी, वायरल हो रही खूबसूरत तस्वीरें - lisa haydon baby shower celebration photos viral on social media
एक्ट्रेस और मॉडल लीजा हेडन 17 जून को अपना 35वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही हैं। इस खास मौके पर लीजा ने बेबी शॉवर पार्टी। लीजा जल्द ही तीसरे ब्चे की मां बनने वाली हैं। 
 
लीजा ने इंस्टाग्राम पर अपनी बेबी शॉवर पार्टी की तस्वीरें शेयर की हैं। तस्वीरों में इस पार्टी के लिए व्हाइट थीम रखा। तस्वीरों में सभी व्हाइट ऑउटफिट में नजर आ रहे हैं।
 
व्हाइट शार्ट ड्रेस में लीजा बेहद खूबसूरत लग रही हैं। हर तस्वीर में लीजा ने अपने बर्थडे और बेबी शॉवर की झलक दिखाई है। उनके चेहरे पर मां बनने की खुशी साफ दिख रही है। 
 
इन तस्वीरों को शेयर करते हुए लीजा हेडन ने कैप्शन में लिखा, सबसे खास दिनों में से एक... पांच फ्रेंड्स ने मिलकर बेबी गर्ल का स्वागत करने के लिए बेबी शॉवर प्लान किया।
 
बता दें कि लीजा हेडन 22 जून को बेटी को जन्म देने वाली हैं। लीजा ने साल 2016 में बिजनेसमैन डीनो ललवानी से शादी की थी। लील दो बेटों जैक और लियो ललवानी की मां हैं।
 
लीज़ा ने साल 2010 में फिल्म 'आयशा' से बॉलीवुड में कदम रखा था। वह शौकीन्स, क्वीन, ऐ दिल है मुश्किल और हाउसफुल 3 जैसी फिल्मों में काम कर चुकी हैं।
 
ये भी पढ़ें
प्रेग्नेंट नीना गुप्ता को मिली थी 'गे' शख्स से शादी करने की सलाह