सोमवार, 28 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Lisa Haydon, Varun Dhawan
Written By

लिसा हेडन पर मर मिटे थे वरुण धवन

वरुण धवन
वरुण धवन की उम्र होगी सोलह के आसपास। लिसा हेडन उनसे एक वर्ष बड़ी हैं। एक पार्टी में वरुण ने लिसा से मुलाकात की और उन्हें देखते ही रह गए। वरुण का यह हाल देख लिसा ने समझा कि उन्हें भूख लग रही है। उन्होंने कुछ सैंडविच वरुण को पकड़ा दिए और चली गईं। वरुण को देख इस समय भले ही कई लड़कियों की धड़कन बढ़ जाती हो, लेकिन लिसा ने वरुण को कोई भाव नहीं दिए। 
लिसा के प्रति वरुण की दीवानगी का आलम देख 2014 में खबरें भी आईं कि दोनों के बीच कुछ पक रहा है। पानी जब सिर के ऊपर आ गया तो लिसा ने सफाई दी कि ऐसा कुछ नहीं है और वरुण की एक गर्लफ्रेंड भी है। 
 
वरुण ने हाल ही में ये सारी बातें बताईं। शायद लिसा के प्रति यह उनका आकर्षण था। लिसा की इस समय तो शादी हो गई है और वे कुछ ही महीनों में मां भी बनने वाली हैं। 
लिसा का हॉट अंदाज... अगले पेज पर 
ये भी पढ़ें
पानी में कैटरीना कैफ दिखीं खूबसूरत