बुधवार, 2 अक्टूबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Lawrence Bishnoi ko bulau kya burqa clad woman threatens Salman Khans father Salim Khan
Last Modified: गुरुवार, 19 सितम्बर 2024 (13:54 IST)

लॉरेंस बिश्नोई को भेजूं क्या, बुर्का पहने आई महिला ने दी सलमान के पिता सलीम खान को धमकी

Lawrence Bishnoi ko bulau kya burqa clad woman threatens Salman Khans father Salim Khan - Lawrence Bishnoi ko bulau kya burqa clad woman threatens Salman Khans father Salim Khan
Salim Khan receives threat : बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान के पिता राइटर सलीम खान को एक बार फिर धमकी मिली है। सलीम खान को यह धमकी तब मिली जब वह गुरुवार सुबह सैर पर निकले थे। बताया जा रहा है कि एक बुर्का पहने महिला उनके पास आई और उन्हें गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर धमकी दी।
 
खबरों के अनुसार मॉर्निंग वॉक पर निकले सलीम खान जब बेंच पर बैठे आराम कर रहे थे उसी समय गैलेक्सी अपार्टमेंट की तरफ से बैंडस्टैंड की तरफ स्कूटी पर एक शख्स जा रहा था। उसके पीछे एक बुर्का पहने महिला भी बैठी थी। महिला ने यू-टर्न लिया और सलीम खान के पास आकर कहा कि लॉरेंस बिश्नोई को भेजूं क्या? 
 
इस घटना की सूचना तुरंत पुलिस को दी गई और केस दर्ज कराया। पुलिस ने धारा 353(2), 292 और 3(5) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया है। बताया जा रहा है कि पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगालते हुए दोनों स्कूटी सवारों को हिरासत में भी ले लिया है। 
 
पुलिस ने एक बयान जारी करते हुए बताया कि सलमान खान के पिता का नाम सलीम खान 18 सिंतबर को सुबह 8.45 बजे बैंडस्टैंड पर सुबह की सैर के लिए गए थे। जब वे थक गए और विंडमियर बिल्डिंग के सामने सैरगाह पर बैठ गए, तो एक अज्ञात स्कूटी चालक और उसके पीछे बैठी एक बुर्के वाली महिला ने अपनी स्कूटी यू-टर्न कर ली और सलीम खान के पास स्कूटी रोक दी। 
 
महिला ने सलीम खान से कहा कि, 'लॉरेंस बिश्नोई को भेजूं क्या?' धमकी भरे अंदाज में इतना कहने के बाद उन्होंने यू-टर्न लिया और वहां से चले गए। वादी ने बताया कि स्कूटर नं. 7444 प्रतीत होता है। उन्होंने पूरा नंबर नहीं देखा। अभियोजक का विस्तृत जवाब दर्ज करने के बाद स्कूटी चालक और पर्दानशीन महिला के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
 
बता दें कि इससे पहले सलमान खान और सलीम खान के नाम किसी अनजान व्यक्ति ने धमकी भरा पत्र भेजा था। यह लेटर सलीम खान के गार्ड को उस जगह मिला था जहां सलीम मॉर्निंग वॉक करके के बाद जाकर बैठते थे। वहीं बीते दिनों लॉरेंस बिश्नोई गैंग के शूटर्स ने सलमान खान के घर पर फायरिंग भी कर दी थी। 
ये भी पढ़ें
बीच वियर से लेकर साड़ियों तक, देखिए मानुषी छिल्लर की फैशन लुकबुक