शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. kunal kapoor and naina bachchan welcome son
Written By
Last Modified: सोमवार, 31 जनवरी 2022 (17:15 IST)

कुणाल कपूर बने पिता, पत्नी नैना बच्चन ने बेटे को दिया जन्म

कुणाल कपूर बने पिता, पत्नी नैना बच्चन ने बेटे को दिया जन्म - kunal kapoor and naina bachchan welcome son
बॉलीवुड एक्टर कुणाल कपूर के घर किलकारियां गूंज गई हैं। उनकी पत्नी नैना बच्चन ने बेटे को जन्म दिया है। फिल्म 'द एंपायर' फेम अभिनेता कुणाल कपूर ने सोमवार को अपने घर में नन्हे मेहमान के आने की सूचना दी। 

 
कुणाल कपूर की पत्नी पूर्व इन्वेस्टमेंट बैंकर नैना बच्चन पहली बार मां बनी हैं। फिल्म रंग दे बसंती, आजा नचले और लव शव ते चिकन खुराना जैसी फिल्मों के लिए सराहे गए अभिनेता कुणाल ने यह जानकारी एक ट्वीट के जरिए दी। 
 
अभिनेता ने कहा, नैना और मुझे अपने सभी शुभचिंतकों को यह बताते हुए बहुत खुशी हो रही है कि हम एक बेटे के मां-बाप बन गए। इस महती कृपा के लिए हम भगवान के प्रति कृतज्ञ हैं।
 
बता दें कि नैना बच्चन अभिनेता अमिताभ बच्चन की भतीजी हैं, जिन्होंने साल 2015 में सेशल्स में आयोजित एक निजी पारिवारिक समारोह में कुणाल से शादी रचाई थी। कुणाल कपूर को पिछली बार साल 2021 में नेटफ्लिक्स पर जारी फिल्म ‘अनकही कहानियां’ में देखा गया गया था।
 
ये भी पढ़ें
'आरआरआर' के बाद जूनियर एनटीआर के साथ तेलुगु फिल्म में नजर आएंगी आलिया भट्ट