शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. alia bhatt to work with jr ntr in telugu film
Written By
Last Modified: सोमवार, 31 जनवरी 2022 (17:34 IST)

'आरआरआर' के बाद जूनियर एनटीआर के साथ तेलुगु फिल्म में नजर आएंगी आलिया भट्ट

'आरआरआर' के बाद जूनियर एनटीआर के साथ तेलुगु फिल्म में नजर आएंगी आलिया भट्ट - alia bhatt to work with jr ntr in telugu film
बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट निर्देशक एसएस राजामौली की फिल्म 'आरआरआर' से साउथ डेब्यू करने जा रही हैं। इस फिल्म में आलिया साउथ स्टार राम चरण और जूनियर एनटीआर के साथ नजर आएंगी। इसके अलावा फिल्म में अजय देवगन भी अहम किरदार में हैं।
 
वहीं अब इस फिल्म की रिलीज से पहले ही आलिया भट्ट ने एक और तेलुगु फिल्म साइन कर ली है। 'आरआरआर' के बाद जूनियर एनटीआर और आलिया में भी काफी अच्छी दोस्ती हो गई है।
 
बताया जा रहा है कि आलिया भट्ट इस फिल्म में जूनियर एनटीआर के साथ नजर आएंगी। इस फिल्म को कोरताला शिवा निर्देशित कर रहे हैं। शिवा जूनियर एनटीआर के दोस्त हैं। इससे पहले दोनों ने साथ में ब्लॉकबस्टर फिल्म 'जनता गैराज' में काम किया है।
 
ये भी पढ़ें
बोनी कपूर ने फिल्म 'महबूबा' के सेट से हेमा मालिनी संग शेयर की थ्रोबैक तस्वीर