रविवार, 29 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Kriti Sanon reacts on Tiger Shroff's Kriti is too big of a star to work with somebody like me
Written By
Last Updated : सोमवार, 13 अप्रैल 2020 (17:09 IST)

टाइगर श्रॉफ ने कृति सेनन को लेकर कही ऐसी बात कि भड़की एक्ट्रेस, बोलीं- क्या बकवास है...

टाइगर श्रॉफ ने कृति सेनन को लेकर कही ऐसी बात कि भड़की एक्ट्रेस, बोलीं- क्या बकवास है... - Kriti Sanon reacts on Tiger Shroff's Kriti is too big of a star to work with somebody like me
टाइगर श्रॉफ और कृति सेनन ने साल 2014 में फिल्म ‘हीरोपंती’ के साथ बॉलीवुड डेब्यू किया।  फिल्म में टाइगर और कृति की जोड़ी को दर्शकों ने काफी पसंद किया था। अब ‘हीरोपंती 2’ की आधिकारिक घोषणा भी हो चुकी है। हाल ही में जब टाइगर श्रॉफ से हीरोपंती के सीक्वल में कृति सेनन के साथ दोबारा काम करने को लेकर सवाल किया गया तो एक्टर ने उनको लेकर कुछ ऐसा कहा जिसे सुनने के बाद कृति ने कहा- ‘क्या बकवास है’।



हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान टाइगर ने ‘हीरोपंती 2’ में कृति के साथ काम करने के सवाल पर कहा, “अभी हमारे पास काम करने के लिए कोई अच्छी स्क्रिप्ट नहीं है। एक बार स्क्रिप्ट तैयार हो जाए, तो हम जरूर काम करना चाहेंगे। लेकिन अभी इस बारे में कहना काफी जल्दी होगा। वह अभी अपने बाकी के कामों में बिजी हैं, इसलिए हमें देखना पड़ेगा।”

टाइगर ने आगे कहा, “मैं कृति के साथ काम करना पसंद करूंगा, लेकिन अब वह मेरे जैसे किसी शख्स के साथ काम करने के लिए काफी बड़ी स्टार हैं।”



टाइगर श्रॉफ के इस बयान पर कृति सेनन ने जवाब देते हुए ट्वीट किया है। कृति ने लिखा, “वह शख्स मुझे सुपरस्टार कह रहा है जिसकी फिल्में 100 करोड़ से कम का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन नहीं करतीं। हाहाहाहा... क्या बकवास है टाइगर, तुम कहो- कब और कौन-सी फिल्म, मैं हमेशा तैयार हूं। वैसे भी बहुत वक्त हो गया है, तो जल्दी से मेरे साथ कोई फिल्म करो।”
 

टाइगर श्रॉफ आखिरी बार फिल्म ‘बागी 3’ में नजर आए थे। वहीं, कृति सेनन ने अपनी अपकमिंग फिल्म ‘मिमी’ की शूटिंग पूरी कर ली है। फिल्म में कृति एक सरोगेट मां के किरदार में नजर आएंगी।
ये भी पढ़ें
कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों से दुखी हुए धर्मेंद्र, बोले- इंसान अपने गुनाहों की सजा पा रहा...