मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. dharmendra got emotional on corona virus says this is result of our evil actions
Written By
Last Updated : सोमवार, 13 अप्रैल 2020 (18:06 IST)

कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों से दुखी हुए धर्मेंद्र, बोले- इंसान अपने गुनाहों की सजा पा रहा...

कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों से दुखी हुए धर्मेंद्र, बोले- इंसान अपने गुनाहों की सजा पा रहा... - dharmendra got emotional on corona virus says this is result of our evil actions
कोरोना वायरस ने भारत के साथ पूरी दुनिया में दहशत फैला रखी है। इस वायरस के प्रसार को रोकने के लिए भारत को लॉकडाउन कर दिया गया है। लेकिन संक्रमित लोगों की संख्या में हर दिन इजाफा हो रहा है। बॉलीवुड एक्टर धर्मेंद्र इस बात को लेकर बेहद दुखी है।

 
धर्मेंद्र फिलहाल अपना ज्यादातर समय लोनावली के फॉर्महाउस पर बीताते हैं। धर्मेंद्र ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वे बेहद दुखी नजर आ रहे हैं। उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। 
 
वीडियो पोस्ट कर धर्मेंद्र ने बताया कि तेजी से फैल रहा कोरोना वायरस इंसान के बुरे कर्मों का नतीजा है। धर्मेंद्र ने कहा, आज इंसान अपने गुनाहों की सजा पा रहा है दोस्तों। ये कोरोना हमारे बुरे कर्मों का फल है। इंसानियत से मोहब्बत की होती तो ये घड़ी कभी नहीं आती है।
 
उन्होंने कहा- आज मैं काफी दुखी हूं अपने लिए, बच्चों के लिए, आपके लिए और दुनिया के लिए। अभी भी इससे सबक ले लो और इंसानियत के लिए एक हो जाओ।
 
वीडियो शेयर कर उन्होंने कैप्शन लिखा- 'एक नेक इंसान होकर जिंदगी को जियो, मालिक अपनी हर नीमत से झोली भर देगा आपकी।' बता दें कि धर्मेंद्र सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं। वे अक्सर अपने इंस्टाग्राम पर कुछ न कुछ पोस्ट करते ही रहते हैं। फिल्मों से दूर धर्मेंद्र का ज्यादातर वक्त लोनावला के फॉर्महाउस पर गुजरता है।