मंगलवार, 3 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Tiger Shroff hints at Baaghi 4, says definitely on the cards
Written By
Last Updated : शनिवार, 11 अप्रैल 2020 (10:51 IST)

बागी 4 को लेकर टाइगर श्रॉफ ने दिए संकेत

बागी 4 को लेकर टाइगर श्रॉफ ने दिए संकेत | Tiger Shroff hints at Baaghi 4, says definitely on the cards
भले ही बागी 3 को ज्यादा पसंद नहीं किया गया, लेकिन यह बात तय थी कि फिल्म 125 से 150 करोड़ के बीच का बिज़नेस करती, लेकिन रास्ते में कोविड 19 आ गया और सिनेमाघरों में ताले लगे। इस वजह से बागी 3 की यात्रा असमय ही समाप्त हो गई। 
 
वैसे बागी सीरिज को पसंद करने वालों ने दिल खोल कर फिल्म का स्वागत किया और अकेले टाइगर को एक देश के खिलाफ लड़ते देखना उनके लिए रोमांचकारी अनुभव रहा। 
 
टाइगर भी दु:खी हैं कि उनकी फिल्म को अचानक सिनेमाघरों से उतारना पड़ा। प्रशंसकों के मैसेजेस उन्हें मिल रहे हैं जो बागी 3 नहीं देख पाए हैं। 
 
फिल्म के निर्माता असमंजस में है कि फिल्म को फिर से सिनेमाघर में लगाया जाए या ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया जाए। 
 
यह बात तय नहीं है कि कब सिनेमाघर खुलेंगे। खुलेंगे तो दर्शक सिनेमाघर में जाएंगे या नहीं? इसलिए इस बात की संभावना ज्यादा है कि फिल्म जल्दी ही ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देखने को मिलेगी। 
 
एक इंटरव्यू में टाइगर ने बताया कि फिलहाल वे इस बात में व्यस्त हैं कि बागी 3 उन लोगों तक पहुंचे जो देखना चाहते हैं। 
 
उन्होंने साथ ही यह भी संकेत दिया कि जल्दी ही बागी 4 की भी घोषणा की जाएगी। बागी 4 जरूर बनेगी। 
 
 
अपने छोटे से करियर में टाइगर ने एक सफल फ्रेंचाइज़ का हिस्सा बन कर सभी को चौंका दिया है। टाइगर ने एक्शन स्टार के रूप में अपनी इमेज बनाई है और देश के भीतरी इलाकों तक उनकी पैठ है। 
 
ये भी पढ़ें
क्या अक्षय की सूर्यवंशी और रणवीर की 83 ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होंगी?