मंगलवार, 15 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. why khatron ke khiladi 10 completes all shooting but tv show despite completion on hold
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 10 अप्रैल 2020 (17:47 IST)

आखिर क्यों 'खतरों के खिलाड़ी 10' की शूटिंग पूरी होने के बाद भी नहीं किए जा रहे नए एपिसोड टेलीकास्ट?

Corona Virus
कोरोना वायरस की वजह से पूरे देश में लॉकडाउन लगा हुआ है। जिसकी वजह से टीवी शो और फिल्मों की शूटिंग नहीं हो पा रही हैं। ऐसे में लोगों को पुराने शो और रिपीट टेलीकास्ट देखने पड़ रहे हैं। रोहित शेट्टी के शो 'खतरों के खिलाड़ी 10' के कई एपिसोड्स पहले ही शूट हो चुके हैं। लेकिन फिर भी इसके पुराने शो को ही री-टेलिकास्ट किया जा रहा है।

 
रोहित ने खतरों के खिलाड़ी टीम के साथ पहले ही बुल्गारिया में शूटिंग कर ली है। मेकर्स के पास नए शोज का बैकअप भी है। लेकिन फिर भी खतरों के खिलाड़ी के फ्रेश एपिसोड्स को टेलीकास्ट नहीं किया गया। 
अब खबरों की माने तो कलर्स चैनल ने एपिसोड्स को होल्ड पर रखने का फैसला किया है। बैकअप एपिसोड्स होने के बाद भी चैनल नहीं चाहता कि उन्हें ऑनएयर किया जाए। बताया जा रहा है कि खतरों के खिलाड़ी 10 का फिनाले एपिसोड शूट नहीं हुआ है।
 
ऐसे में चैनल नहीं चाहता कि बीच में लोगों की कनेक्टिविटी टूटे। इसकी एक वजह ये भी हो सकती है कि अभी किसी को मालूम नहीं है कि लॉकडाउन कितना लंबा खिंचेगा। इसी वजह से फिलहाल अपकमिंग एपिसोड टेलिकास्ट नहीं किए जा रहे हैं। 
 
बता दें कि रोहित शेट्टी के शो खतरों के खिलाड़ी को दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है। सीजन 10 में करण पटेल, करिश्मा तन्ना, तेजस्वी प्रकाश, बलराज सयाल, शिविन नारंग, धर्मेंश, अदा खान, आरजे मलिष्का, अम्रता खानविलकर और रानी चटर्जी ने हिस्सा लिया है।
 
ये भी पढ़ें
lockdown recipes : रेसिपीज,जो आपका हंसा हंसा कर पेट दुखा देगी