गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. koffee with karan 7 kareena kapoors reply to shahid kapoor party question
Written By
Last Updated : शनिवार, 6 अगस्त 2022 (11:48 IST)

कॉफी विद करण 7 : शाहिद कपूर की पार्टी में कौन नहीं होगा इन्वाइट? करीना कपूर ने दिया यह जवाब

कॉफी विद करण 7 : शाहिद कपूर की पार्टी में कौन नहीं होगा इन्वाइट? करीना कपूर ने दिया यह जवाब | koffee with karan 7 kareena kapoors reply to shahid kapoor party question
करण जौहर अपने पॉपुलर चैट शो 'कॉफी विद करण' के नए सीजन के साथ वापस लौट आए हैं। हाल ही में इस शो में आमिर खान और करीना कपूर बतौर गेस्ट बनकर पहुंचे। इस दौरान दोनों ने करण के कई मजेदार सवालों के जवाब दिए और अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी बात की।

 
शो का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें करण करीना से सवाल पूछते नजर आ रहे हैं। करण ने पूछा, शाहिद कपूर की पार्टी में कौन इनवाइटेड नहीं होगा? इस पर एक्ट्रेस ने कहा, 'शायद मैं।' इतना ही नहीं करण ने शाहिद को करीना कपूर एक्स हसबैंड तक बता दिया।
 
करण कहते हैं, 'बेबो, आप इस शो में कई बार आ चुकी हैं। कभी अपने पति के साथ, कभी अपने पूर्व पति के साथ, इतना कहते ही करण ने अपनी गलती ठीक करते हुए कहा कि, पूर्व पति नहीं, माफ करें। वह अपने पूर्व प्रेमी के साथ यहां आ चुकी हैं।
 
बता दें सैफ अली खान से शादी से पहले करीना, शाहिद कपूर को डेट कर रही थीं। इनका रिश्ता काफी बुरे मोड़ पर खत्म हुआ था। अब दोनों सितारें अपनी-अपनी लाइफ में आगे बढ़ चुके हैं और खुशहाल मैरिड लाइफ एंजॉय कर रहे हैं।